Video: ‘चप्पलमार’ सांसद की पत्रकारों से झड़प, कहा- बाहर निकालों इन पत्रकारों को यहां से

0

गर्व के साथ मीडिया को अपने शर्मनाक कारनामें बताने वाले शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ अब पत्रकारों से बचते हुए नज़र आ रहे है। कल शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने एयर इंडिया को धमकी देते हुए कहा था कि ‘देखता हुं मुझे कौन रोकता है, मेरे पास टिकट है।’

फोटो: साभार

इसके बाद एयर इंडिया समेत सभी प्रमुख विमान सेवा देने वाली कम्पनियों ने सांसद के हवाई सफर पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके बाद सांसद को मुम्बई के लिए ट्रेन से सफर करना पड़ा।

जिस समय सांसद टे्रन से सफर करने के लिए पहुंचे तब सारा मीडिया उनका इंतजार कर रहा था। मीडिया को देखते ही सांसद महोदय की तबियत खराब होने लगी। क्योंकि हवाई जाने से जाने की उनकी घोषणा केवल हवाई निकली।

जब पत्रकारों ने उनसे पुछना चाहा कि आप ट्रेन से जा रहे है ऐसा क्यों तो सांसद के पास इसका कोई जवाब नहीं था। लेकिन जब पत्रकारों ने जोर दिया कि इस पर आपका क्या कहना है तो सांसद ने पुलिस को आवाज लगाई और कहा इनको बाहर निकालों। ऐसा नहीं होता है।

कल तक बेबाकी इस मीडिया से बात करने वाले सांसद आज मीडिया के सवालों से बच रहे थे। सांसद ने पत्रकारों से धक्का-मुक्की की और सबसे बचते हुए भाग खड़े हुए।

Previous articleShirish Kunder apologises for comments on UP CM
Next articleदेखें वीडियों: पुलिसवाले को गाली देने के बाद नेता जी के साथ किस तरह से पेश आए पुलिसकर्मी ?