मुंबई के निकट पालर जिले में मुंबई-अहमदाबाद उच्च राजमार्ग पर शनिवार(19 अगस्त) को एक सड़क हादसे में दो अभिनेताओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
PHOTO: Indian Expressमनोर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक महेश पाटिल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में गगन कंग और अरिजित लवानिया की मौत हो गई। उन्होंने एक पौराणिक टीवी धारावाहिक में काम किया था। तीसरे पीड़ित की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित एक शूटिंग खत्म कर अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे तभी उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि दोनों अभिनेता एक शूटिंग खत्म कर अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे तभी उनकी कार चिल्लर फाटा के निकट करीब 10 बजे एक ट्रक से टकरा गई।
इस क्षेत्र में सुबह से ही तेज बारिश हो रही थी। टक्टर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गगन और अरिजित ने कलर्स चैनल के टीवी धारावाहिक ‘महाकाली अंत ही आरंभ है’ में साथ काम कर रहे थे।