ऋण न चुकाने वाले सभी चोर नहीं, विजय माल्या पर गडकरी का बयान

0

भारत की जांच एजन्सी जहां कर्ज न चुकाने के मामले में शराब कारोबारी विजय माल्या को लंदन से भारत प्रत्यर्पित करने की कोशिश कर रही है, वही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि ऋण न चुकाने वाले हर किसी पर चोर का तमगा नहीं मढ़ा जाना चाहिए।

समाचार पत्र देशबंधु के मुताबिक एक निजी चैनल को दिये साक्षात्कार में नितिन गडकरी ने कहा कि विजय माल्या के डिफ़ाल्ट पर न्यायिक प्रक्रिया जारी है।

जो भी सही होगा, वह कदम उठाया जाएगा। उन्होने कहा कि पहले उनकी कंपनी बैंको को नियमित रूप से ब्याज देती थी। उस समय लोग कंपनी को अच्छी रेटिंग दे रहे थे। सलाहकारो को अच्छा समझा जा रहा था। उनके प्रबंधकों को अच्छा समझा जा रहा था। जब एक कंपनी समस्याओ में घिर जाती है, तो सभी को चोर का तमगा दिया जाने लगता है।

Previous articleWhen Kanhaiya Kumar asked reporter, “are you from Zee News?”
Next articleDalit woman raped and brutally murdered in Kerala