पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। एक ओर आम जनता लगातार हो रही वृद्धि से परेशान है, तो दूसरा ओर विपक्ष भी सरकार के लिए सिरदर्द बना हुआ है। लेकिन उसके बाद भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। मंगलवार (25 सितंबर) को एक बार फिर तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है।
मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के कीमत ने नई ऊंचाई छू ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोज नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। देश की राजधानी दिल्ली सहित कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई। डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई।
डीजल का दाम मुंबई में 11 पैसे प्रति लीटर बढ़ा जबकि दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में डीजल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल क्रमश: 82.86 रुपये, 84.68 रुपये, 90.22 रुपये और 86.13 रुपये प्रति लीटर था, जबकि चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 74.12 रुपये, 75.97 रुपये, 78.69 रुपये और 78.36 रुपये प्रति लीटर थीं।
महाराष्ट्र के परभणी में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 91.99 रुपये प्रति लीटर रही। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का दिसंबर वायदा आईसीई पर 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 80.75 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था जबकि नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई का नवंबर डिलीवरी वायदा 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 72.34 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव चार साल के ऊपरी स्तर पर चला गया और लगातार तेजी का सिलसिला जारी है।सितंबर में अब तक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 4.34 रुपये और डीजल की 3.91 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुकी है। भारत में तेल का दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम से तय होता है, इसलिए कच्चे तेल में मौजूदा तेजी के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।
देखिए, सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन
"देखिए मित्रों, रुपया ऊपर जा रहा है, पेट्रोल ऊँचा होता जा रहा है और डीज़ल भी आसमान छू रहा है। और कितना विकास चाहिए आपको?" pic.twitter.com/x22vMgTknA
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) September 25, 2018
#मुंबई #पटना में पेट्रोल 90 पार
मुंबई में पेट्रोल 90.08 रुपये प्रति लीटर; पटना में 91.96
दिल्ली में 82.72 रुपये प्रति लीटर
जबकि आज कच्चे तेल की कीमत: 80 डॉलर/बैरल
जुलाई 2008 में कच्चे तेल की कीमत थी 132 डॉलर/बैरल; तब दिल्ली में तेल था 50.62 रुपये प्रति लीटर #BJP_भगाओ_देश_बचाओ— Rukshmani kumari (@KumariRukshmani) September 25, 2018
महँगे पेट्रोल डीज़ल की मार ने इंसानों का जीना हराम कर दिया है।
-सपना दिखाया शाही सवारी का, लेकिन हक़ीक़त में तस्वीर कुछ इस तरह है..।#क्योंकि_यहां_भाजपा_है pic.twitter.com/DvgvF28R8L— MP Congress (@INCMP) September 25, 2018
भक्त :
कांग्रेस के राज में तेंदुलकर कितनी बार 90 के स्कोर पर आउट हुए थे , ये सब उनकी गलत नीतियों की वजह से हुआ है , हमारे राज में देखो कैसे पेट्रोल शतक पूरा करता है ? pic.twitter.com/qjPw2Sv6JH— Abhay dubey (@DubeyAbhay_) September 25, 2018
#Rafale #Rafale#Rafale
बीच – बीच में #Petrol #Diesel
की बात भी करते रहो दोस्तों ?#पैट्रोल को शतक लगने में देर नही लगेगी ।#ChorPMChupHai— Shabana Sheikh (@ShabanaSeikha) September 25, 2018
तनख्वाह तो #पेट्रोल की तरह होनी चाहिए…..#सुबह उठो तो पता चले आज फिर से बढ़ गई। ( 82 .40 ) Mau me aj
( D A .MIM se )— Dilshad Ahamad (@Dilshad27600977) September 25, 2018
कोई अगर आपसे दूर जाना चाहता है तो उसे जाने दीजिए….
पैट्रोल वैसे भी बहोत मंहगा है वो ज्यादा दूर नहीं जा पायेगा? pic.twitter.com/CNdjTHcUfe— फितूरी… (@Pbisht7) September 25, 2018
आज और एक कदम चले हम शतक की और…
आजची दरवाढ
#पेट्रोल 14 पैसे #डिझेल 11 पैसेक्या यही है #अच्छे_दिन @narendramodi जी pic.twitter.com/dS6bzgjSLl
— Dhananjay Munde (@dhananjay_munde) September 25, 2018
पेट्रोल के दाम रोज बढ़ रहे हैं और मोदी सरकार कह रही है कि कंपनियों पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है….
कर्नाटक चुनाव के समय तो 18 दिन तक दामो में कोई बढ़ोतरी नही हुई थी ऐसा कैसे ?? ?— Aastha tripathi (@Aastha9305) September 25, 2018
योग से पेट्रोल की क़ीमतें कम की जा सकती हैं। यदि आप शीर्षासन कर करें तो आपको पेट्रोल छ: रुपये लीटर में मिलने लगता है!
―बाबा रामदेव
??? pic.twitter.com/Gco785ZxFC— Kunal Choudhary (@KunalChoudhary_) September 25, 2018
मोदीजी आप आए हैं तो यह भी बता दीजिए कि पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी और रुपए की गिरती कीमतोंसे आप 2013के पहले इतने क्रोधित क्यों थे जबकि बकौल आपके उस समय यह आईसीयू में थे पर आज तो वेंटिलेटर पर है और आप मौन हैं जबकि शायद आपके अनुसार अब इस देशके प्रधानमंत्री मोनी बाबा तो नहीं है।
— Ravish Kumar (@SirRavishKumar_) September 25, 2018
भक्त :
कांग्रेस के राज में तेंदुलकर कितनी बार 90 के स्कोर पर आउट हुए थे , ये सब उनकी गलत नीतियों की वजह से हुआ है , हमारे राज में देखो कैसे पेट्रोल शतक पूरा करता है ? pic.twitter.com/qjPw2Sv6JH— Abhay dubey (@DubeyAbhay_) September 25, 2018
✍️खुशखबरी:—-
पेट्रोल/डीज़ल की कीमत 99.99 से ज्यादा नहीं हो पायेगी क्योकि *पम्प पर लगी मशीन में 3 Digit Display नहीं हैं*
सभी भक्तों को बहुत बहुत बधाइयाँ???
— Ridhi jain (@hindustani011) September 25, 2018
पेट्रोल शतक से महज 9 रन दूर।
— Devendra Singh Rathiya (@Rathiya141188) September 24, 2018
पेट्रोल फंसा निब्बे के चक्कर में मोटीवेटर मोदी जी के प्रयासों से शतक की ओर अग्रसर।
— mahaveer bohra (@MahaveerBohra) September 25, 2018