उत्तराखंड सरकार द्वारा जुमे की नमाज़ के लिए दफ्तरों में काम करने वाले मुस्लिम कर्मचारियों को नमाज के लिए दो घंटे का ब्रेक देने के फैसला किया हैं जिसपर भाजपा को कड़ी आपत्ति हुई है।
भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि सीएम रावत को हिंदू कर्मचारियों को हनुमान पूजा के लिए भी छूट देनी चाहिए। नलिन कोहली सीएम हरीश रावत के इस ऐलान से काफी गुस्से में नज़र आए। उन्होंने कहा, ”क्या किया जाएगा अगर हिंदू समाज कहे कि उसे सोमवार को शिव पूजा और मंगलवार को हनुमान पूजा के लिए दो घंटे का ब्रेक चाहिए।”
कोहली ने आगे कहा कि हरीश रावत सरकार के इस फैसले से साफ होता है कि वे वोटों की खातिर किसी भी सीमा तक जा सकते हैं।
17 दिसंबर को सीएम हरीश रावत ने उत्तराखंड कैबिनेट में फैसला लिया था कि मुस्लिम कर्मचारियों को शुक्रवार को साढ़े 12 से दो बजे तक नमाज के लिए ब्रेक दिया जाएगा।
इस पूरे मसले पर राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कई मुस्लिम नमाज अदा करते हैं। वो इसके लिए आधिकारिक तौर पर एक तय समय पाने के हकदार हैं।