CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान- ‘दिल्ली में अब बसों और मेट्रो में महिलाएं को नहीं देगा होगा किराया’

0

अगले साल की शुरुआत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली सरकार ने महिलाओं को मेट्रो और डीटीसी बसों में ‘मुफ्त यात्रा’ का तोहफा दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (3 मई) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया। बिजली हाफ और पानी माफ योजना को सफलतापूर्वक संचालित करने के बाद मुख्यमंत्री ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि अब दिल्ली में महिलाओं को मेट्रो और डीटीसी बसों से मुफ्त में सफर करने को मिलेगा। इस कदम का उद्देश्य महिलाओं को सार्वजनिक वाहन के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करना है।

सीएम केजरीवाल ने पत्रकारों को बताया कि डीटीसी बसों और दिल्‍ली मेट्रो में महिलाओं की मुफ्त यात्रा योजना को 2 से 3 महीने में लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना को लागू करने पर 700-800 करोड़ रुपए का खर्च आने की बात कही गई है। महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर केजरीवाल सरकार ने इसके अलावा एक और बड़े फैसले लिए हैं। जिसमें कहा गया है 8 जून से सीसीटीवी कैमरे लगने शुरू हो जाएंग और दिसंबर तक लगने की उम्मीद है।

केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित पब्लिक ट्रांसपोर्ट है। इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के अंदर सभी डीटीसी बसों, क्लस्टर बसों और मेट्रों के अंदर महिलाओं के लिए यात्रा फ्री की जाएगी। सक्षम महिलाएं चाहें तो टिकट खरीद सकती हैं। उन्हें सब्सिडी का इस्तेमाल न करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को एक हफ्ते के अंदर डीटेल प्रस्ताव लाने को कहा गया है। दो से तीन महीने के अंदर इसे लागू कर दिया जाएगा। आज जनता से भी इस पर सुझाव मांगे गए हैं।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने केंद्र सरकार से कहा था कि मेट्रो का किराया मत बढ़ाइए, लेकिन वे सहमत नहीं थे। हमने उनसे कहा कि हमारी 50-5- फीसदी की हिस्सेदारी है, इसलिए सब्सिडी का खर्चा भी 50-50 फीसदी उठाना चाहिए। वे इसपर भी सहमत नहीं हुए। दिल्ली सरकार इसका पूरा खर्चा खुद उठाएगी। हमें इसके लिए मंजूरी लेने की आवश्यकता नहीं है।

सीएम ने कहा कि महिलाओं को डीटीसी-क्लस्टर बसों और मेट्रो में फ्री यात्रा का खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी। उन्होंने कहा कि इस महीने से 25-30 बसें आनी शुरू हो जाएंगी। अगले कुछ महीनों में 3-4 हजार बसें आनी शुरू हो जाएंगी।साथ ही आप प्रमुख ने कहा कि 8 जून से दिल्ली में कैमरे लगने शुरू हो जाएंगे, 70 हजार कैमरों पर सर्वे हो गया है, आने वाले समय मे 2.5 लाख कैमरे लग जाएंगे। केजरीवाल ने बताया कि स्कूलो के अंदर 1.5 लाख कैमरे अलग से लगने शुरू हो गए हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को नई दिल्ली में एक जनसभा में कहा था कि उनकी सरकार बिजली बिल में ‘‘फिक्स्ड चार्ज ’’को घटाने के लिए शहर के विद्युत विनियामक के साथ बात कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सरकार डीटीसी बसों और दिल्ली मेट्रो में महिलाओं को किराए से छूट देने पर विचार कर रही है ताकि उनकी सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।’’

 

 

Previous articleकॉमेडियन कुणाल कामरा ने सुब्रमण्यम स्वामी पर कसा तंज, कहा- ‘अगर मेरे हाथ में होता तो मैं आपको कपड़ा मंत्री तो जरूर बना देता’, BJP नेता ने दिया करारा जवाब
Next articleमुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: सुप्रीम कोर्ट ने जांच पूरी करने के लिए सीबीआई को दिया तीन महीने का समय