दिल्ली के कनॉट प्लेस में CRPF अधिकारी के साथ ठगी, पहले बदल दिया डेबिट कार्ड, फिर फोन छीनकर भागे आरोपी

0

देश की राजधानी दिल्ली में दो ठगों ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को सीआरपीएफ के एक अधिकारी का डेबिट कार्ड और मोबाइल फोन उड़ा लिया। इन व्यक्तियों के साथ उन्होंने कश्मीरी गेट से कनॉट प्लेस तक ऑटो साझा किया था।

फाइल फोटो

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बार में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ अफसर से यह धोखाधड़ी तब की गई, जब वह कनॉट प्लेस इलाके में एक एटीएम बूथ से पैसे निकाल रहे थे। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ अधिकारी जैसे ही एटीएम बूथ की ओर जाने लगे तो उनके साथ ऑटो में आए दो लोगों ने उनका पीछा किया और उनका पिन देख लिया।

पुलिस ने बताया कि अधिकारी ने जब रुपये निकाल लिए तो एक व्यक्ति ने चालाकी से अपने डेबिट कार्ड को उनके डेबिट कार्ड से बदल दिया। पुलिस ने बताया कि जब वह अपना कार्ड देख रहे थे तो एक व्यक्ति ने उनका फोन मांगा और जब अधिकारी ने उन्हें फोन दिया तो वे भाग गए।

उन्होंने बताया कि बाद में कनॉट प्लेस थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और पुलिस आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Previous articleअयोध्या भूमि विवाद मामला: 40 दिन चली ऐतिहासिक बहस पूरी, सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
Next articleवरुण धवन ने शेयर की शर्टलेस तस्‍वीर, अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने किया यह कमेंट