फ्रांस के गृह मंत्री बर्नाड केज़ोनिएव ने मुस्लिम महिलाओं के बुरक़ीनी बैन विवाद पर चिंता ज़ाहिर की है।
मुस्लिम संस्था ‘फ्रेंच परिषद’ ( CFCM ) के साथ एक बैठक के बाद इल मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा
” धर्मनिर्पेक्षता को लागू करने और इस तरह के दूसरे फैसलों को स्वीकार करने का मतलब हरगिज़ ये नहीं है, जो फ्रांस में रहने वाले समुदायों के बीच नफरत की दीवार खड़ी हो या फिर वो एक दूसरे पर दोषारोपण करें”
दरअसल फ्रांस के दर्जनो गांव और शहरों के समुंद्री तटो पर मुस्लिम महिलाओ के बुरकीनी पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है। फ्रांस के नीस शहर में हथियार बंद पुलिस के कुछ नुमाइंदों ने भरे बीच पर एक मुस्लिम महिला की जबरन बुरकीनी उतरवाई।
दरअसल बुरकीनी एक स्विमिंग सूट है, जिसमें पूरा शरीर ढका रहता है और इस वजह से मुस्लिम महिलाओं के बीच खासा प्रचलित है। हालांकि पिछले दिनों कांन्स के मेयर डेविड लिसनार्ड ने शहर में बुरकीनी पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया।
नीस भी फ्रांस के उन 14 शहरों में शामिल है, जहां महिलाओं के बुर्कीनी पहनने पर प्रतिबंध है। अधिकारियों का कहना है कि ‘बुर्किनीस’ फ्रांस के धर्मनिरपेक्ष चरित्र के खिलाफ है और इससे तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है।
फ्रांस पुलिस की इस ज्यादती को बीच पर मौजूद कुछ लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। जिसके बाद ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
Photo: The Guardianफ्रांस यूरोप का पहला मुल्क है जहां हिजाब पहनने पर पाबंदी लगाई गई थी ।
मीडिया रिपोर्ट्स में छपी तस्वीरों में दिख रहा है कि बीच पर लेगिंग्स, ट्यूनिक और स्कार्फ पहने एक महिला को चार पुलिस अधिकारी घेरकर खड़े हैं। इसके बाद वह महिला नीले रंग का ट्यूनिक उतारती दिख रही है
और इसके बाद बुर्कीनी बैन को लेकर टवीटर पर तीखी बहस छिड़ गई। और टवीटर पर लोगों ने इसकी जमकर आलोचना की है।
ये हैं ट्वीवटर से ली गई चंद प्रतिक्रियाए
Let's stop pretending France is the land of "liberté" and "egalité" – when it allows something like this #WTFFrance pic.twitter.com/txSN4vw4In
— Elena Rossini (@_elena) August 24, 2016
https://twitter.com/AbdulAzim/status/768198510441357312
https://twitter.com/aishagani/status/768184264672161793
Shocking actions: French police make woman remove clothing on Nice beach following burkini ban https://t.co/0RrOeWaErl
— Nicola Smith (@niccijsmith) August 24, 2016
Police in the French city of Nice force a Muslim woman to remove a 'burkini' pic.twitter.com/Vm1AAtv7zn
— omar r quraishi (@omar_quraishi) August 24, 2016
When you tell women what to do with their bodies, you're no less oppressive, France. #burkiniban https://t.co/VMvWzWfFAj
— Feminism in India (@FeminismInIndia) August 24, 2016
Sadistic people. How can 'enforcing', 'banning' be called liberty, freedom, secularism. What nonsense, France? https://t.co/Dul4I0CUX4
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) August 24, 2016
https://twitter.com/sharmeenochinoy/status/768341001903767552
Now France has its own Mutaween, parading around and deciding what women can and cannot wear in public. https://t.co/ijYNeJxCrF
— Patrick French (@PatrickFrench) August 24, 2016
Utter disgrace France! What a shameful thing to do. This can't be liberalism or secularism. https://t.co/yvH28L6iTf
— Ankur Bhardwaj (@Bhayankur) August 24, 2016