जोधपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट के 4 यात्रियों को हिरासत में लिया गया

0

राजस्थान के जोधपुर में एयर इंडिया विमान के यात्रियों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए यात्री आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे। फिलहाल, एयरपोर्ट प्रशासन इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इस सूचना के बाद जोधपुर एयरपोर्ट को अलर्ट कर दिया गया।

फाइल फटो

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार(1 अक्टूबर) को मुंबई से जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट के कुछ यात्रियों को हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि पहले 6 लोगों को पकड़ा गया था लेकिन बाद में 4 लोगों को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि हुई।

आरोप है कि पकड़े गए विमान यात्री फ्लाइट के अंदर आपत्तिजनक भाषा में बात कर रहे थे। इसको देखते हुए सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया। बाद में एयर इंडिया की फ्लाइट के 4 यात्रियों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने अभी पूरा खुलासा नहीं किया है।

Previous articleकर्ज में डूबी एयर इंडिया का मोदी सरकार पर 1146 करोड़ रुपये बकाया, PMO ने भी नहीं चुकाए 543 करोड़
Next articleविवेक तिवारी हत्‍याकांड पर ट्वीट कर बुरे फंसे CM केजरीवाल, दिल्ली में शिकायत दर्ज