बिहार के मोतिहारी जिले में स्थित एक आश्रय गृह (शेल्टर होम) से चार लड़कियां सोमवार को गायब हो गई हैं। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इसमें से एक लड़की मिल गई है। लेकिन बाकी तीन लड़कियां अब भी लापता हैं और उसकी खोज जारी है।

बता दें कि, बीते दिनों बिहार के कई शेल्टर होम खासे चर्चा में रहे। कुछ शेल्टर होम्स में लड़कियों के लापता होने और उनके साथ यौन शोषण के मामले सामने आए थे। शेल्टर होम्स में लड़कियों के लापता और यौन शोषण होने की खबरों पर बिहार सरकार की खूब किरकिरी हुई थी।
Bihar: Four girls went missing from a shelter home in Motihari yesterday; One girl found, search underway for the three missing girls
— ANI (@ANI) October 22, 2019