विदेशी कुत्ते की चाहत में ठगे गए पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, 59 हजार रुपये का लगा चूना

0

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद से ठगी का मामला सामने आया है। सलमान खुर्शीद ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है कि कुछ लोगों कुछ लोगों ने एक वेबसाइट के जरिए उन्हें माल्टा के पिल्ले बेचने के बहाने कथित तौर पर 59 हजार रुपये ठग लिए है।

फाइल फोटो

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने खुर्शीद की शिकायत पर 2 मार्च को एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद इस मामले की जांच शुरू की है। मिली जानकारी के अनुसार 13 फरवरी को सलमान खुर्शीद को एक पोर्टल के माध्यम से पिल्लों की बिक्री के बारे में पता चला था। विज्ञापन में एक पिल्ले का मूल्य 12 हजार रुपये बताए गए थे उन्होंने आरोपी टोनी वालस से ईमेल से संपर्क किया।

उन्होंने कहा कि ईमेल के आदान-प्रदान के बाद 19 फरवरी तक खुर्शीद के कार्यालय के प्रतिनिधि ने वालस के साथ बात शुरू की। वलास ने उनसे अंकित बादरी नाम के एक व्यक्ति के खाते में रुपये भेजने को कहा। उसके बाद ही खुर्शीद के प्रतिनिधि ने 59 हजार रुपये अंकित बादरी के खाते में डाल दिए।

इसके बाद सलमान खुर्शीद को बताया गया कि पालतू जानवरों को पहुंचा देने वाली कुरियर कंपनी पैसिफिक पेट रे लोकेटर्स उन पिल्लों की आपूर्ति करेगी, लेकिन वे पिल्ले कभी पहुंचे ही नहीं। जिसके बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज कराई। वहीं इस मसले पर सलमान खुर्शीद का कहाना है कि उन्हें उम्मीद है कि साइबर अपराध के मामलों को देखने वाली पुलिस इसके तह तक जाएगी।

 

Previous article‘राजदीप सरदेसाई BHU आए तो तरीके से होगी पिटाई, मैं संघ से जुड़ा हूं और इसपर मुझे गर्व है’
Next articleOn Women’s Day, Kejriwal urges Modi to unfollow abusive trolls who threaten women