कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत और आसमान छूती महंगाई पर कुछ नहीं बोलेंगे, क्योंकि ये दोनों मुद्दे उनके ‘‘हमारे पास सुरक्षा, विकास और कल्याण है’’ के ‘‘झूठे विमर्श’’ में फिट नहीं बैठते हैं। अफगानिस्तान में अफगान बलों और तालिबान के बीच संघर्ष की तस्वीरें लेने के दौरान हमले में सिद्दीकी की मौत हो गई थी।
file photoचिदंबरम ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘दानिश सिद्दीकी की मौत और आसमान छूती महंगाई, दो ऐसे विषय हैं जिनपर भाजपा-राजग कुछ नहीं बोलेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि ये दोनों मुद्दे उनके ‘‘हमारे पास सुरक्षा, विकास और कल्याण हैं’’ के ‘‘झूठे विमर्श’’ में फिट नहीं बैठते हैं।’’
Danish Siddique’s tragic death and soaring Inflation are two subjects on which the BJP-NDA will not comment
Because both do not fit into the their false narrative of “we have security, development and welfare”
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 18, 2021
चिदंबरम ने आसमान छूती महंगाई को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा 12 जुलाई, 2021 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भारत की उपभोक्ता मूल्य मुद्रा स्फीति (खुदरा महंगाई) दर सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा तय अधिकतम सीमा (चार प्रतिशत) को भी पार कर गई है।’’
चिदंबरम ने इंगित किया कि रेंज 4 (प्लस-माइनस 2) है, लेकिन खुदरा महंगाई दर 6.23 प्रतिशत है। उन्होंने कहा, ‘‘शहरी खुदरा महंगाई दर मई में 5.91 प्रतिशत थी, जो जून में बढ़कर 6.37 प्रतिशत हो गई। वहीं, मूल मुद्रास्फीति एक महीने में ही 5.5 प्रतिशत से बढ़कर 5.8 प्रतिशत हो गयी है।’’
चिदंबरम ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘खाद्य स्फीति 5.58 प्रतिशत है। दालों की महंगाई दर 10.01 प्रतिशत पर है। फलों की महंगाई दर 11.82 प्रतिशत पर है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘परिवहन की महंगाई दर 11.56 प्रतिशत, ईंधन और बिजली की महंगाई दर 12.68 प्रतिशत है। वहीं तेल और अन्य वसा की महंगाई दर 34.78 प्रतिशत है।’ कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को भी टैग किया है।
Food inflation is at 5.58 per cent.
Pulses inflation is at 10.01 per cent.
Fruits inflation is at 11.82 per cent.
Transport inflation is at 11.56 per cent.
Fuel & Light inflation is at 12.68 per cent.
And Oils and Fats inflation is at 34.78 per cent.@JPNadda
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 18, 2021
केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सिद्दीकी की मौत पर शोक जताया है, वहीं विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने भी कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने अफगानिस्तान में सिद्दीकी की हत्या की पुरजोर निंदा की है। हालांकि, विपक्ष के नेताओं और भाजपा के आलोचकों का आरोप है कि सत्तारूढ़ दल ने सिद्दीकी की मौत और उनके योगदान पर कोई खास ध्यान नहीं दिया।
विश्व स्तर पर प्रसिद्ध भारतीय पत्रकार की मौत पर चुप्पी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके विदेश मंत्री एस जयशंकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वर्ष 2018 में पुलित्जर पुरस्कार जीत चुके दानिश सिद्दीकी रॉयटर्स समाचार एजेंसी के लिए काम करते थे। (इंपुट: भाषा के साथ)