“आप व्यक्तिगत हमलों का सहारा ले रहे हैं”: पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने अरूसा आलम पर हमले का दिया जवाब; सोनिया गांधी के साथ शेयर की पाकिस्तानी महिला मित्र की तस्वीर

0

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के उस घोषणा पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार पाकिस्तानी महिला मित्र अरूसा आलम के आईएसआई लिंक का पता लगाने के लिए जांच शुरू करेगी। आलम लगभग दो दशकों से अमरिंदर सिंह से मिलने के लिए अक्सर पंजाब का दौरा करती रही है, जिससे पंजाब की पूर्व सीएम के साथ उसके संबंधों की अटकलें तेज हो गई हैं।

अमरिंदर सिंह

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर सुखजिंदर सिंह रंधावा को घेरा। उन्होंने कहा, “तो अब आप व्यक्तिगत हमले का सहारा ले रहे हैं। इसे संभालने के एक महीने बाद आपको लोगों को दिखाना होगा। बरगाड़ी और ड्रग्स के मामले में आपके बड़े-बड़े वादों का क्या हुआ? पंजाब अभी भी आपके वादे के मुताबिक कार्रवाई का इंतजार कर रहा है।”

अमरिंदर सिंह ने पटलवार करते हुए आगे कहा कि, जहां तक ​​अरोसा के वीजा को प्रायोजित करने का सवाल है। आप मेरे मंत्रिमंडल में मंत्री थे। आपने अरूसा आलम के बारे में कभी शिकायत नहीं सुनी। वह 16 साल से भारत सरकार की मंजूरी पर आ रही थीं या आप यह आरोप लगा रहे हैं कि इस अवधि में एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकारें पाक आईएसआई के साथ सांठ-गांठ में थीं?

एक अन्य ट्वीट में कैप्टन ने कहा, “मुझे किस बात की चिंता है। ऐसे समय में जब त्योहार नजदीक है और आतंक का खतरा है, कानून और व्यवस्था बनाए रखने पर ध्यान केंद्रत करने के बजाय आपने पंजाब की सुरक्षा को दाव पर लगाकर डीजीपी पंजाब पुलिस को आधारहीन जांच में लगा दिया है।”

अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ अरूसा आलम की एक तस्वीर भी साझा की।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा था कि, “वे (कैप्टन अमरिंदर सिंह) अब कह रहे हैं कि आईएसआई से खतरा है। हम इससे (आईएसआई) महिला के संबंध की जांच करेंगे। कैप्टन पिछले साढ़े चार साल से पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन के मुद्दे को उठाते रहे।”

पंजाब के उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा, “इसलिए कैप्टन ने पहले इस मुद्दे को उठाया और बाद में पंजाब में बीएसएफ को तैनात किया। हम डीजीपी से इस मामले की जांच करने के लिए कहेंगे।”

अरूसा आलम एक पाकिस्तानी पत्रकार हैं और उसका पंजाब में कैप्‍टन के घर पर नियमित रूप से आना-जाना रहा है। वह 2017 में अमरिंदर सिंह के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुई थीं। अरूसा की अमरिंदर से मुलाकात उनकी वर्ष 2004 की पाकिस्‍तान यात्रा के दौरान हुई थी।

बता दें कि, अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के साथ लंबे मतभेद और प्रदेश कांग्रेस में अंदरुनी लड़ाई के बाद अमरिंदर ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था। पार्टी ने उनके स्थान पर चरणजीत सिंह चन्नी को नया मुख्यमंत्री बनाया है।

Previous article“हिंदू होने के नाते शर्मसार हूं”: गुरुग्राम में नमाज पढ़ रहे लोगों के सामने लगे ‘जय श्री राम’ के नारे पर भड़कीं अभिनेत्री स्वरा भास्कर
Next articleफेसबुक व्हिसलब्लोअर का सनसनीखेज खुलासा- सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ने 2019 में BJP सांसद से जुड़े फर्जी अकाउंट को ब्लॉक करने से कर दिया था इनकार