पूर्व मिस इंडिया और अभिनेत्री उशोशी सेनगुप्ता के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। उशोशी सेनगुप्ता ने आरोप लगाया है कि मंगलवार रात काम से घर लौटने के दौरान कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने कोलकाता के जवाहरलाल रोड क्रॉसिंग के निकट उसका पीछा किया और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। उन्होंने मंगलवार को अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार के बारे में फेसबुक पर पोस्ट भी शेयर किया। बता दें कि उशोशी ने साल 2010 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था।

पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने ये गिरफ्तारियां सेनगुप्ता द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किए गए फोटोज और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की है। उशोशी सेनगुप्ता ने अफने फेसबुक पोस्ट में बताया है कि यह घटना मंगलवार यानी 18 जून की रात लगभग 11 बजकर 40 मिनट पर हुई थी। सेनगुप्ता का दावा है कि वह एक एप बेस्ड कैब से अपनी एक सहकर्मी के साथ घर लौट रही थीं। इसी दौरान उनकी कार को बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी और वे कार चालक को बाहर निकालकर पीटने लगे।
Seven people were arrested, yesterday, by Kolkata police on harassment and assault charges. The complaint was filed by model and actor Ushoshi Sengupta, the driver of her cab had also been assaulted by the accused. Further probe underway. #WestBengal pic.twitter.com/iMx9jl8Wq8
— ANI (@ANI) June 19, 2019
उशोशी ने अपने साथ हुई इस घटना पर बुधवार को समाचार एजेंसी एएनआई से कहा मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह छेड़छाड़ के बारे में नहीं है। इस मुद्दे का एक बड़ा उद्देश्य है, यह लोगों की सुरक्षा के बारे में है। अगर मैं चुप बैठी रहती तो मुझे कुछ नहीं होता। लेकिन, मेरा ड्राइवर को बुरी तरह से पीटा गया। इसलिए मुझे बोलना पड़ा। उन्होंने बुधवार को समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि मेरे साथ छेड़छाड़ नहीं हुई।
[Become our patron to support independent journalism. For details click here]
अभिनेत्री ने कहा कि इस मुद्दे का एक बड़ा उद्देश्य है, यह लोगों की सुरक्षा के बारे में है। मेरे ड्राइवर की पिटाई की गई। एलजीबीटी समुदाय की मेरी सहयोगी भी डर गई थीं। कई जगहों पर लिखा गया कि 6-7 लड़कों ने मेरे साथ छेड़छाड़ की कोशिश की, यह झूठ है। उनमें से एक लड़के ने कार से मुझे बाहर खींचने की कोशिश की, क्योंकि मेरे फोन में उनका विडियो था और वे उसे डिलीट करना चाहते थे।
Ushoshi Sengupta: My colleague, from LGBT community, was equally scared…Lot of articles have written that 6-7 boys tried to drag me out&molest me. That's a lie. One of the boys tried to drag me out of the car to take my phone because it had the video & they wanted to delete it. https://t.co/PipOOHMKdh
— ANI (@ANI) June 19, 2019
उशोशी ने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया कि पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करने में टालमटोल की और कई सवाल पूछने के बाद मेरी रिपोर्ट दर्ज की। उधर, कोलकाता पुलिस ने ट्वीट में बताया कि हमने घटना को गंभीरता से लिया है। अभिनेत्री के मोबाइल के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 7 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
We have taken this incident very seriously and seven persons have been arrested so far. On the order of the Commissioner of Police, Kolkata, an inquiry regarding the non-registration of F.I.R. has been initiated into this incident, at a very senior level.
— Kolkata Police (@KolkataPolice) June 19, 2019
[Become our patron to support independent journalism. For details click here]