कर्नाटक में विधानसभा की दो और लोकसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव के लिए शनिवार (3 नवंबर) की सुबह से मतदान शुरू हो चुका है। इसी बीच, ख़बर है कि कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री एमपी प्रकाश के बेटे और पूर्व विधायक एमपी रविंद्र का बेंगलुरु में निधन हो गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।
#Karnataka: MP Ravindra, a former legislator and the son of former Karnataka Deputy Chief Minister MP Prakash, passes away due to multiple organ failure in Bengaluru. pic.twitter.com/nyH1lxRsxY
— ANI (@ANI) November 3, 2018
राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले एमपी रविंद्र अपनी निजी जिंदगी में भी एक अच्छे व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। राजनीति के साथ-साथ सामाजिक जीवन में भी एमपी रविंद्र ने अपने अच्छे कामों की वजह से अलग पहचान पनाई थी। एमपी रविंद्र के पिता एमपी प्रकाश कर्नाटक के जाने माने राजनीतिज्ञ कहलाते थे। 71 वर्ष की उम्र में उनका 2011 में निधन हो गया था।