केरल कांग्रेस (एम) के अध्यक्ष और केरल के पूर्व वित्त मंत्री केएम मणि का मंगलवार को निधन हो गया है। बता दें कि, केएम मणि कुछ समय से बिमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती होते रहते थे। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, केएम मणि ने केरल के एर्नाकुलम में अंतिम सांस ली।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 86 वर्षीय नेता एवं राज्य के पूर्व वित्त मंत्री एम मणि को सीने में संक्रमण की शिकायत के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जाता है पिछले कुछ समय से के एम मणि सीओपीडी से ग्रस्त थे और अस्पताल में भर्ती होते रहते थे।
वह लगातार पिछले 50 सालों से पाला विधानसभा सीट से विधायक थे। केरल कांग्रेस (एम) कांग्रेस की अगुवाई वाली यूडीएफ का एक प्रमुख घटक है। मणि प्रदेश की कोट्टायम लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार थे जहां 23 अप्रैल को चुनाव होना है।
Kerala Congress (M) chairman and former Kerala Finance Minister KM Mani passes away in Ernakulam. More details awaited pic.twitter.com/UynJU6j41o
— ANI (@ANI) April 9, 2019