पूर्व IPS अधिकारी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान, वीडियो शेयर कर वजह भी बताई

0

समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद से बेहद चर्चा में रहे पूर्व आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान किया है। उन्होंने शनिवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि, सीएम योगी यहां से भी चुनाव लड़ेंगे, उनके खिलाफ वह भी चुनाव मैदान में उतरेंगे।

FILE Photo: PTI

अमिताभ ठाकुर ने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “कल योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर करने के बाद से तमाम साथी लगातार मुझे उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं। सभी बातों पर गंभीरता से विचार कर मैंने निर्णय लिया है कि वे जहाँ से भी आगामी विधान सभा चुनाव लड़ेंगे, मैं निश्चित रूप से उनके विरुद्ध चुनाव लडूंगा।”

पूर्व आइपीएस अधिकारी ने इससे पहले एक अन्य ट्वीट में लिखा था,कई साथी कह रहे हैं कि आप योगी जी के खिलाफ चुनाव लड़ जाईये। आईडिया बुरा नहीं है। वैसे मैं भी जानता हूँ कि मुझे वोट बहुत ही कम मिलेंगे, नाममात्र के, क्योंकि मुझ में नेताओं वाले गुण नहीं हैं, पर इतना जरुर है कि उस चुनाव में योगी जी से आचार संहिता का पूर्ण पालन जरुर करवा दूंगा।”

अमिताभ ठाकुर को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस साल मार्च में अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई थी। सेवानिवृत्ति के दौरान अमिताभ ठाकुर आईजी के पद पर तैनात थे। सरकार के इस कदम के बाद पूर्व IPS ने अपने घर के बाहर ‘जबरिया रिटायर IPS’ लिखवा लिया था।

उत्तर प्रदेश कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने के साथ ही उनके खिलाफ लखनऊ में केस भी दर्ज करावाया था। इसके बाद अखिलेश यादव सरकार ने उनके खिलाफ भी केस दर्ज कराया। जिसके बाद से वो लगातार चर्चा में बने रहे।

Previous articleKCET Admit Card 2021 Released: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 के एडमिट कार्ड जारी, kea.kar.nic.in पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड
Next articleJoe Root leaves Sachin Tendulkar, Sunil Gavaskar behind as he becomes only second English batsman after Alastair Cook to score 9,000 Test runs