उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर का दावा- पुलिस ने गोरखपुर जाने से रोका

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने शनिवार (21 अगस्त) को दावा है कि वे गोरखपुर जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने से रोक दिया है। जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

अमिताभ ठाकुर

अमिताभ ठाकुर ने अपने टि्वटर हैंडल से दो तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “4/6 रेल विहार कॉलोनी, गोमतीनगर में पुलिस घेरे में हूं। यह चिट्ठी दी पर co ने जाने से मना कर दिया है। आगे की बात बताऊंगा। अरेस्ट संभव है। दूसरे पक्ष में डर बहुत ज्यादा है। जाने देने से बहुत डर रहे है।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “विनयपूर्वक खेद प्रकट कर रहा हूँ कि पुलिस के आदेशों से 21 की गोरखपुर व 22 की अयोध्या यात्रा निरस्त। मेरे प्रति “वर्ग विशेष, महिलाओं में भारी आक्रोश है! हाउस अरेस्ट। जल्द फिर कार्यक्रम बनाऊंगा। साथियों से ह्रदय से क्षमायाचना। योगीजी एक अदने आदमी से इतना डर ? यह डर हमारी जीत है।”

बता दें कि, इन तस्वीरों में एक में अमिताभ ठाकुर महिला पुलिसकर्मी से बातचीत करते दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर एक पत्र की है, जिसमें उन्होंने खुद को रोके जाने की वजह पूछी है।

 

अमिताभ ठाकुर ने जो कार्यक्रम जारी किया था उसके मुताबिक उन्हें 21 अगस्त की सुबह 8 बजे लखनऊ से गोरखपुर के लिए निकलना था। बस्ती, खलीलाबाद के रास्ते गोरखपुर पहुंचते। यहां गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले थे।

गौरतलब है कि, अमिताभ ठाकुर ने बीते दिनों अपना एक वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा था, “कल योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर करने के बाद से तमाम साथी लगातार मुझे उनके खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं। सभी बातों पर गंभीरता से विचार कर मैंने निर्णय लिया है कि वे जहाँ से भी आगामी विधान सभा चुनाव लड़ेंगे, मैं निश्चित रूप से उनके विरुद्ध चुनाव लडूंगा।”

पूर्व आइपीएस अधिकारी ने इससे पहले एक अन्य ट्वीट में लिखा था, “कई साथी कह रहे हैं कि आप योगी जी के खिलाफ चुनाव लड़ जाईये। आईडिया बुरा नहीं है। वैसे मैं भी जानता हूँ कि मुझे वोट बहुत ही कम मिलेंगे, नाममात्र के, क्योंकि मुझ में नेताओं वाले गुण नहीं हैं, पर इतना जरुर है कि उस चुनाव में योगी जी से आचार संहिता का पूर्ण पालन जरुर करवा दूंगा।”

अमिताभ ठाकुर को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस साल मार्च में अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई थी। सेवानिवृत्ति के दौरान अमिताभ ठाकुर आईजी के पद पर तैनात थे। सरकार के इस कदम के बाद पूर्व IPS ने अपने घर के बाहर ‘जबरिया रिटायर IPS’ लिखवा लिया था।

Previous articleGUJCET Result 2021 Declared: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट घोषित, gseb.org पर जाकर ऐसे देखें परिणाम
Next article“Happy 6 months my life”: Unaffected by trolling from Hindutva bigots, Kareena Kapoor Khan shares photo of Jehangir from holiday location