इंडियन आइडल की पूर्व जज सुनिधि चौहान ने सिंगिंग रियलिटी शो को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा; बताया दो सीज़न के बाद क्यों छोड़ा शो

0

सोनी टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो को लेकर चल रहे विवाद के बीच इंडियन आइडल की पूर्व जज सुनिधि चौहान ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। प्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने दो सीज़न के बाद इंडियन आइडल को जज नहीं करने का फैसला क्यों किया था।

गौरतलब है कि, सिंगिंग रिऐलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ का सीजन 12 इस समय विवादों को लेकर चर्चा में है। शो को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है बल्कि लगातार बढ़ रहा है। पहले किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने चौंकाने वाला खुलासा किया और फिर सीजन 1 के विनर अभिजीत सावंत का बयान सुर्खियों में रहा। अब सिंगर सुनिधि चौहान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। सिंगर का कहना है कि उनसे कंटेस्टेंट की तारीफ करने के लिए कहा गया था। शो से जुड़े विवादों पर बात करते हुए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सुनिधी ने बताया है कि उन्होंने ‘इंडियन आइडल’ क्यों छोड़ दिया है?

सिंगिंग रियलिटी शो के सीजन 5 और 6 को जज करने वाली सुनिधि चौहान ने ईटाइम्स को दिए दिए गए इंटरव्यू में कहा, “ऐसा नहीं था कि सबको ये करना ही है। लेकिन हां, हमें उनकी तारीफ करने के लिए कहा ज़रूर जाता था। वो सबसे बेसिक चीज़ थी। इसी वजह से मैं शो के साथ अपना सफर जारी नहीं रख पाई। जैसा वो चाहते थे, मैं वो नहीं कर सकती थी। इसलिए मैंने अलग होना ही बेहतर समझा। ये भी एक वजह है कि मैं आज कोई भी रिएलिटी शो जज नहीं कर रही हूं।”

सुनिधि चौहान ने रिएलिटी शोज़ पर बात करते हुए कहा कि ऐसे प्लेटफॉर्म म्यूज़िक एस्पिरेंट्स के लिए बड़ा मंच हैं। इसपर आगे कहा, “लेकिन इसमें आर्टिस्ट का ही नुकसान होता है। टीवी पर दिखाई गई उनकी कहानी की बदौलत उन्हें रातों-रात प्रशंसा और पहचान मिल जाती है। लेकिन इसकी वजह से उनमें काबिल बनने की भूख खत्म हो जाती है। हां, उनमें से कुछ मेहनत करते हैं। मगर फिर भी झट से आई फेम उन्हें मानसिक तौर पर अफेक्ट करती ही है। इसमें कंटेस्टेंट्स की कोई गलती नहीं। ये सब टीआरपी के नाम पर हो रहा है।”

शो को लेकर विवाद तब शुरू हुआ, जब किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड में उनके बेटे अमित कुमार बतौर गेस्ट शामिल हुए थे, जहां उन्होंने उनके पिता और महान सिंगर किशोर कुमार को श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने कहा कि इंडियन आइडल के प्रोड्यूसर ने उन्हें उनकी प्रतिक्रिया के बजाए कंटेस्टेंट की तारीफ करने के लिए कहा था।

Previous articleबॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने भारत में 5जी नेटवर्क लागू करने के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में दायर किया मुकदमा
Next articleरामदेव ने शेयर किया अक्षय कुमार का वीडियो, आयुर्वेद के फायदे बताते नजर आए बॉलीवुड अभिनेता