पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- टीम इंडिया के अगले कप्तान बन सकते हैं ऋषभ पंत

0

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पिछले कुछ महीनों में सभी प्रारूपों में स्वयं को साबित किया है और वह भविष्य में भारतीय टीम की कमान संभालने के दावेदारों में सबसे आगे होंगे। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने से पंत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करेंगे।

ऋषभ पंत

अपने दौर के दिगग्ज बल्लेबाज़ मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बुधवार को अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘ऋषभ पंत के लिए पिछले कुछ महीने शानदार रहे और उन्होंने सभी प्रारूपों में स्वयं को स्थापित किया। यदि चयनकर्ता निकट भविष्य में भारतीय कप्तानी के दावेदारों में उन्हें सबसे आगे पाते हैं तो यह हैरानी भरा नहीं होगा। उनकी आक्रामक क्रिकेट से भारत को आने वाले समय में फायदा होगा।’’

23 वर्षीय ऋषभ पंत भले ही उत्तराखंड के रहने वाले हो, लेकिन क्रिकेट खेलना उन्होंने दिल्ली में ही सीखा। इसी राज्य से उन्होंने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत की। अब फ्रैंचाइजी के लिए कप्तानी करने वाले आईपीएल इतिहास के पांचवें सबसे युवा कप्तान भी बन गए।

गौरतलब है कि, इस 23 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले कुछ महीनों में तीनों प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया। पंत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में 97 और नाबाद 89 रन बनाये तथा भारत की 2-1 से जीत में अहम भूमिका निभाई।

इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में शतक जड़ा था। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में उन्होंने लगातार मैचों में अर्धशतक लगाए थे। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleCBSE Single Girl Child Scholarship Merit List 2020 Released: CBSE ने जारी की चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट, cbse.gov.in पर जाकर देखें सूची
Next articleपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: TMC ने BJP पर नंदीग्राम में बूथ कैप्चरिंग का लगाया आरोप, डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग से की शिकायत