पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और राष्ट्रीय चयनकर्ता वीबी चंद्रशेखर का गुरुवार को चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया। तमिलनाडु के इस पूर्व बल्लेबाज का छह दिन बाद 58वां जन्मदिन था। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं।
वीबी चंद्रशेखर ने 1988 से 1990 के बीच सात वनडे खेले थे जिनमें उन्होंने 88 रन बनाये थे लेकिन घरेलू स्तर पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया तथा 81 मैचों में 4999 रन बनाये जिसमें नाबाद 237 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा। जब ग्रेग चैपल भारतीय टीम के कोच थे तब वह राष्ट्रीय कोच भी रहे। बाद के वर्षों में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमेंट्री भी की।
वीबी चंद्रशेखर के निधन पर कई पूर्व क्रिकटरों ने शोक जताया है, टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज और कोच अनिल कुंबले ने कहा,” भयानक खबर VB। बहुत जल्द। चौंका देने वाली खबर! उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना।” इसके अलावा पूर्व तेज ऑलराउंडर इरफान पठान, सुरेश रैना, हरभजन सिंह सहित कई खिलाड़ियों ने शोक जताया है
वीबी राष्ट्रीय स्तर पर तब पहचान में आए जब उन्होंने 1988 में ईरानी ट्रॉफी में 56 गेंदों पर 100 रन बना दिए। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने 119 रन बनाए थे। उनकी इस पारी ने तमिलनाडु को शेष भारत के खिलाफ जीत हासिल करने में मदद की। यह लंबे समय तक भारत के घरेलू क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड रहा जिसे आखिर में 2016 में ऋषभ पंत ने 2016 में 48 गेंदों पर शतक बनाकर तोड़ा। (इंपुट: भाषा के साथ)
BCCI regrets to inform that former India opener VB Chandrasekhar is no more. Our heartfelt condolences to his family, friends and his fans.
— BCCI (@BCCI) August 15, 2019
Terrible news…VB…too soon. Shocking! Heartfelt condolences to his family and friends.
— Anil Kumble (@anilkumble1074) August 15, 2019
Very shocking to hear VB Chandrashekhar indian cricketer is no more.. very sad news .. very young to go.. rest in peace VB.. Big lose ☹️ condolences to the family ?? @CSKFansOfficial @ChennaiIPL @BCCI
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 15, 2019
Extremely sad & shocked to hear about the passing away of VB Chandrasekhar sir. His consistent efforts made it possible to set the right foundation of the CSK team. He always encouraged & believed in us since very beginning. My deepest condolences to the family. pic.twitter.com/g2mtq8wRos
— Suresh Raina?? (@ImRaina) August 15, 2019
Devastated to hear that VB Chandrasekhar has passed away. I remember him in the first ever IPL auction in 2008, raising the paddle to the unheard sum of $ 1.5 million dollars to bring MS Dhoni to CSK.
He will be missed.— Joy Bhattacharjya (@joybhattacharj) August 15, 2019