“हार सामने खड़ी है तो खलबली मची है, घूम फिर कर हिन्दू-मुस्लिम पर ही आ जाते हो”: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने कसा तंज, कई पत्रकारों ने भी साधा निशाना

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए और विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इस बीच, उनके कुछ ट्वीट चर्चा का विषय बन गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, एक ट्वीट में जहां उन्होंने मऊ दंगों को याद किया तो वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लोगों से सवाल किया कि जिन लोगों ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं, क्या आप उन्हें माफ करेंगे। उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सीएम योगी के इस ट्वीट पर पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने भी तंज कसते हुए कहा कि हार सामने खड़ी है तो खलबली मची है है।

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक ट्वीट में लिखा था, “वर्ष 2007 में आजमगढ़ में अजीत राय की कॉलेज में निर्मम हत्या सिर्फ इसलिए हो गई, क्योंकि उन्होंने ‘वंदे मातरम्’ गाने की बात कही थी। स्वतंत्र भारत में कोई सरकार, संगठन या संस्था ‘वंदे मातरम्’ पर रोक लगाती है तो उसे उखाड़कर फेंक देना चाहिए।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “आज भी लोग ‘मऊ दंगा’ भूले नहीं हैं…”। अपने ट्वीट में उन्होंने आगे कहा, “भाइयों-बहनों! जिन लोगों ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं, क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे?”

योगी के इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, “फ्रस्ट्रेशन देखो, हार सामने खड़ी है तो खलबली मची है। कोरोना/ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतें, चिताएं, गंगा में तैरते शव, नौंची गई रामनामी को भी नहीं भूलेंगे। घूम फिर कर हिन्दू-मुस्लिम पर ही आ जाते हो। विकास की बात क्यों नहीं करते? बेरोजगारी, महंगाई, खेती किसानी, भूखमरी पर भी बोलो।”

वहीं, एक अन्य ट्वीट में सूर्य प्रताप सिंह ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए लिखा, “ट्वीटर पर पिछले 2 घण्टे केवल हिंदू-मुस्लिम किया, योगी जी ने। मतलब, नींद उड़ी है।”

सूर्य प्रताप सिंह के अलावा वरिष्ठ पत्रकार और फिल्म निर्माता विनोद कापरी ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ के इस ट्वीट पर तंज कसा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “साढ़े चार साल के कार्यकाल के बाद आदित्यनाथ 31 साल पहले मुलायम सिंह के वक्त की फ़ायरिंग पर वोट माँग रहे हैं !! इतना खोखला था रामराज्य योगी आदित्यनाथ।”

उनके अलावा सोशल मीडिया यूजर भी सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाइयों-बहनों! जिन लोगों ने सोनभद्र में आदिवासियों का नरसंहार करवाया क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे? जिन लोगों ने लखीमापुर में किसानों का नरसंहार करवाया क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे? जिन लोगों ने हाथरस की बेटी का रात में अंतिम संस्कार करवाया क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे?”

एक अन्य ने लिखा, “भाइयों बहनों, जिन लोगों ने कोरोना काल मे आक्सीजन की कमी से आपको और आपके परिवार को राम भरोसे मरने को छोड़ दिया क्या आप उनको माफ कर देंगे।” बता दें कि, इसी तरह तमाम लोग इसी तरह कमेंट कर रहे हैं।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है। लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां बैनर-पोस्टर के जरिए मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय नजर आ रहे हैं। अपने ट्वीट के जरिए वह विपक्षियों पर लगातार हमला बोल रहे हैं।

Previous articleफेसबुक व्हिसलब्लोअर का सनसनीखेज खुलासा- सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ने 2019 में BJP सांसद से जुड़े फर्जी अकाउंट को ब्लॉक करने से कर दिया था इनकार
Next article“इस व्यवस्था ने किसानों को कहां लाकर खड़ा कर दिया है”: उत्तर प्रदेश में किसान द्वारा धान की फसल जलाने का वीडियो शेयर कर वरुण गांधी ने सरकार पर साधा निशाना