भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए और विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इस बीच, उनके कुछ ट्वीट चर्चा का विषय बन गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, एक ट्वीट में जहां उन्होंने मऊ दंगों को याद किया तो वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लोगों से सवाल किया कि जिन लोगों ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं, क्या आप उन्हें माफ करेंगे। उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सीएम योगी के इस ट्वीट पर पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने भी तंज कसते हुए कहा कि हार सामने खड़ी है तो खलबली मची है है।
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक ट्वीट में लिखा था, “वर्ष 2007 में आजमगढ़ में अजीत राय की कॉलेज में निर्मम हत्या सिर्फ इसलिए हो गई, क्योंकि उन्होंने ‘वंदे मातरम्’ गाने की बात कही थी। स्वतंत्र भारत में कोई सरकार, संगठन या संस्था ‘वंदे मातरम्’ पर रोक लगाती है तो उसे उखाड़कर फेंक देना चाहिए।”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “आज भी लोग ‘मऊ दंगा’ भूले नहीं हैं…”। अपने ट्वीट में उन्होंने आगे कहा, “भाइयों-बहनों! जिन लोगों ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं, क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे?”
योगी के इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, “फ्रस्ट्रेशन देखो, हार सामने खड़ी है तो खलबली मची है। कोरोना/ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतें, चिताएं, गंगा में तैरते शव, नौंची गई रामनामी को भी नहीं भूलेंगे। घूम फिर कर हिन्दू-मुस्लिम पर ही आ जाते हो। विकास की बात क्यों नहीं करते? बेरोजगारी, महंगाई, खेती किसानी, भूखमरी पर भी बोलो।”
फ्रस्ट्रेशन देखो,हार सामने खड़ी है तो खलबली मची है।
कोरोना/ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतें, चिताएं,गंगा में तैरते शव,नौंची गई रामनामी को भी नहीं भूलेंगे।
घूम फिर कर हिन्दू-मुस्लिम पर ही आ जाते हो।
विकास की बात क्यों नहीं करते?
बेरोजगारी, महंगाई, खेती किसानी, भूखमरी पर भी बोलो। pic.twitter.com/7SuwaJp0Ns
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) October 22, 2021
वहीं, एक अन्य ट्वीट में सूर्य प्रताप सिंह ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए लिखा, “ट्वीटर पर पिछले 2 घण्टे केवल हिंदू-मुस्लिम किया, योगी जी ने। मतलब, नींद उड़ी है।”
ट्वीटर पर पिछले 2 घण्टे केवल हिंदू-मुस्लिम किया,योगी जी ने।
मतलब,नींद उड़ी है। pic.twitter.com/hyNP45oKOy
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) October 22, 2021
सूर्य प्रताप सिंह के अलावा वरिष्ठ पत्रकार और फिल्म निर्माता विनोद कापरी ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ के इस ट्वीट पर तंज कसा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “साढ़े चार साल के कार्यकाल के बाद आदित्यनाथ 31 साल पहले मुलायम सिंह के वक्त की फ़ायरिंग पर वोट माँग रहे हैं !! इतना खोखला था रामराज्य योगी आदित्यनाथ।”
साढ़े चार साल के कार्यकाल के बाद आदित्यनाथ 31 साल पहले मुलायम सिंह के वक्त की फ़ायरिंग पर वोट माँग रहे हैं !!
इतना खोखला था रामराज्य @myogiadityanath ? https://t.co/hTDU9UEj44
— Vinod Kapri (@vinodkapri) October 22, 2021
उनके अलावा सोशल मीडिया यूजर भी सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाइयों-बहनों! जिन लोगों ने सोनभद्र में आदिवासियों का नरसंहार करवाया क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे? जिन लोगों ने लखीमापुर में किसानों का नरसंहार करवाया क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे? जिन लोगों ने हाथरस की बेटी का रात में अंतिम संस्कार करवाया क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे?”
एक अन्य ने लिखा, “भाइयों बहनों, जिन लोगों ने कोरोना काल मे आक्सीजन की कमी से आपको और आपके परिवार को राम भरोसे मरने को छोड़ दिया क्या आप उनको माफ कर देंगे।” बता दें कि, इसी तरह तमाम लोग इसी तरह कमेंट कर रहे हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
भाइयों-बहनों!
जिन लोगो ने भगवान राम के नाम पर चंदा चोरी की, क्या उन पापियों को आप कभी माफ कर पायेंगे?
जिन लोगों ने लखीमपुर के किसानों पर गाड़ियाँ चढ़ा दीं, क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे?
जिन लोगों ने हाथरस की हमारी बहन को आधी रात में जला दिया, क्या आप उनको माफ़ कर देंगे? https://t.co/eh7D9P5Iiy
— MLA Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) October 22, 2021
5 साल मजा मारने के बाद इन्हें वोट चाहिए 30 साल पहले की घटना पर. मोरल ऑफ द स्टोरी- इनका काम जाली है, आपका दिमाग खाली है. https://t.co/cky77ek9WX
— Atul Chaurasia (@BeechBazar) October 23, 2021
‘Desperation is a tender trap’#AchtungBaby @U2 https://t.co/3p27e2DuEU
— Vikas Dhoot (@tragicosmicomic) October 22, 2021
भाइयों-बहनों!
जिसने लखीमपुर में किसानों को गाड़ी से कुचलकर मार दिया। वो एक मंत्री का बेटा है, और उसे गिरफ्तार करने वाले DIG का आज ट्रांसफर हो गया।
क्या आप और हम लोगो को fortuner से कुचलने वालो को माफ कर देंगे? https://t.co/XpZ2BlwpUE
— Maharashtra Pradesh Congress Sevadal (@SevadalMH) October 22, 2021
भाइयों-बहनों!
जिन लोगों ने सोनभद्र में आदिवासियों का नरसंहार करवाया क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे?
जिन लोगों ने लखीमापुर में किसानों का नरसंहार करवाया क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे?
जिन लोगों ने हाथरस की बेटी का रात में अंतिम संस्कार करवाया क्या आप और हम उनको माफ कर देंगे? https://t.co/9x77nW9ZJA
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) October 22, 2021
भाइयों-बहनों !
जिन आदमी की सरकार में पुलिस ने हाथरस में आपकी बेटी को पेट्रोल डालकर जलाया, क्या आप और हम उनको माफ़ कर देंगे ? @Sumitchauhaan https://t.co/uqRlDkdIQL— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) October 22, 2021
कदापि माफ़ नहीं करेंगे @myogiadityanath जी। ❗️ये मौतें नहीं बल्कि निर्मम हत्याएँ थीं और 2022 में हिसाब हो के रहेगा❗️ https://t.co/xhMpuoduk5 pic.twitter.com/bCsmd0K27L
— West Uttar Pradesh Congress Sevadal (@SevadalUPW) October 23, 2021
Setting the agenda for upcoming UP polls ???? https://t.co/TVmYigOEoI
— Pragya Kaushika (@pragyakaushika) October 22, 2021
धन्यवाद सीएम साहब आज आपीने अपना मुद्दा साफ कर दिया कि आपको विकास,शिक्षा,रोजगार और कानून व्यवस्था से कोई मतलब नहीं ।आपका मुद्दा है केवल वो राम मंदिर,पाकिस्तान और हिंदू।
जनता अब स्वयम बताएगी कि जनता को विकास,कानून व्यवस्था,रोजगार की जरूरत ज्यादा है। https://t.co/e0tsXztg0d— BundelKhand Congress Sevadal (@SevadalUPB) October 22, 2021
जब सत्ता सरकती दिखती है तो इन्हें श्री राम का ही आसरा मिलता है !
साढ़े चार साल के शासन के बाद फिर वही फूट डालो और वोट माँगो!यही है इनका चाल, चरित्र और चेहरा! https://t.co/9FjXH2F1U7
— Dr Pooja Tripathi (@Pooja_Tripathii) October 23, 2021
भाइयों-बहनों!
जिन लोगों ने अंग्रेजों के लिए मुखबिरी की, क्या आप और हम उनको माफ़ कर देंगे? https://t.co/BJJlu7pafS
— Ankit Lal ???? (@AnkitLal) October 22, 2021
Chalo bhai, shuru ho gaya election prachar
So fuckin predictable???????? https://t.co/a4I5VwB3jG
— Rajendra Bhaduri (@BhaduriRajendra) October 22, 2021
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है। लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां बैनर-पोस्टर के जरिए मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय नजर आ रहे हैं। अपने ट्वीट के जरिए वह विपक्षियों पर लगातार हमला बोल रहे हैं।