पूर्व चुनाव आयुक्त शाहबुद्दीन याकूब कुरैशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर की जांच करने वाले अधिकारी को आयोग द्वारा निलंबित किए जाने के बाद चुनाव आयोग पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम मोदी और आयोग ने अपनी छवि सुधारने का मौका खो दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि, पीएम लगातार आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और चुनाव आयोग उसे लगातार नजरअंदाज कर रहा है।

ट्विटर पर पूर्व चुनाव आयुक्त डा. एसवाई कुरैशी ने लिखा, ‘आयोग ने छवि सुधारने का मौका खो दिया। ओडिशा में सामान्य पर्यवेक्षक के तौर पर तैनात आईएएस अधिकारी को प्रधानमंत्री मोदी के हेलिकॉप्टर की जांच करने की वजह से निलंबित किया जाना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि आयोग की छवि को सुधारने के मौके से चूकना भी है। दोनों ही जनता के स्कैनर पर रहते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री लगातार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और आयोग लगातार उसकी अनदेखी कर रहा है। प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर की तलाशी यह दिखाने का एक अवसर था कि कानून सभी के लिए बराबर है। एक झटके में दोनों की आलोचनाएं खत्म हो जाती। दुर्भाग्य से दोनों ने अलग ही रास्ता चुना। उनकी आलोचना अब पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।’
कुरैशी ने कहा, ‘इसके विपरीत, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के चॉपर की उनकी आंखों के सामने तलाशी ली गई, स तलाशी के कारण उनका कद बढ़ गया। हमें अपने नेताओं में इस तरह के स्टेट्समैन जैसे रवैये की जरूरत है। मिस्टर पटनायक को सलाम।’
PM’s chopper raid incident is a great opportunity missed ! Please see my views. pic.twitter.com/VqOjSVwfmK
— Dr. S.Y. Quraishi (@DrSYQuraishi) April 18, 2019
बता दें, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर की तलाशी लेने के मामले में चुनाव आयोग ने कर्नाटक कैडर के आईएएस अफसर मोहम्मद मोहसिन को निलंबित कर दिया था। इस मामले में पीएमओ ने दखल दिया था और चुनाव आयोग के अधिकारी इस मामले की जांच करने के लिए ओडिशा भी गए थे। पीएमओ के हस्तक्षेप के बाद उन्हें ड्यूटी से सस्पेंड कर दिया गया था।