देश के पूर्व चीफ जस्टिस आदर्श सेन आनंद का 81 साल की उम्र में निधन

0

देश के पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) आदर्श सेन आनंद का 81 साल की उम्र में निधन हो गया। ख़बरों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

फाइल फोटो- आदर्श सेन आनंद

1 नवंबर 1936 को जन्मे जस्टिस आनंद ने जम्मू और कश्मीर यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की थी। इसके बाद वे 38 साल की उम्र में जम्मू और कश्मीर हाईकोर्ट में एडिशनल जज बन गए। हालांकि, साल 1976 में वे यहां परमानेंट जज बने।

इस बीच वे मद्रास हाईकोर्ट में भी जज रहे, जहां सफर खत्म करके वे देश से सीजेआई बने। आदर्श सेन आनंद देश के 29वें सीजेआई थे जो कि 10 अक्तूबर, 1998 से 31 अक्तूबर 2001 तक इस पद पर बने रहे।

Previous articleUP निकाय चुनाव परिणाम: मथुरा में वार्ड 56 की सीट पर लकी ड्रॉ से BJP की हुई जीत
Next articleअमित शाह हिंदू नहीं, जैन हैं: राज बब्बर