“पहले किसको मारू, पर्ची निकालनी पड़ेगी”: पूर्व BJP विधायक ने हाथ में बंदूक थाम फेसबुक पर शेयर की तस्वीर, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

0

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की मध्य विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ‘मम्मा’ की एक तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया हैं। दरअसल, पूर्व भाजपा विधायक ने अपने फेसबुक पर बंदूक के साथ एक फोटो शेयर की है, जिस पर कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की है।

सुरेंद्र नाथ सिंह

भाजपा के पूर्व विधायक ने तस्वीर को शेयर करते हुए अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “उड़ाना तो बहुतो को है लेकिन डिसाइड नही कर पा रहा हूँ की पहले किसको मारू – – पर्ची निकालनी पड़ेगी।” जो तस्वीर पूर्व विधायक ने शेयर की है उसमें उनके साथ एक और शख्स नजर आ रहा है और उसके हाथ में भी बंदूक है। इस तस्वीर में विधायक इस शख्स के साथ जीप पर चढ़े हुए हैं।

सुरेंद्र नाथ सिंह का ये फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, उनके इस पोस्ट को लेकर लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस ने भी इस पर आपत्ति उठाते हुए पूर्व विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भाजपा के पूर्व विधायक की तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “भाजपा के भोपाल के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह के हिंसक विचार देखिये…? पहले वेलेटाइन डे पर केफे में खुलेआम गुंडागर्दी, तोड़फोड़ और अब बंदूक़ हाथ में लेकर उड़ाने की , मारने की धमकी…? यही भाजपा सरकार का सुशासन है , गुंडा विरोधी अभियान है…?”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “एक तरफ़ शिवराज जी कह रहे है कि माफ़ियाओ को ज़मीन में गाढ़ दूँगा, लटका दूँगा, टाँग दूँगा और वही उन्ही की पार्टी के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह बंदूक़ हाथ में लिये फ़ोटो के साथ आमजन को धमकाते हुए लिख रहे है उड़ा दूँगा, मार दूँगा? घटना घटने के पहले पुलिस तत्काल कार्यवाही करे।”

बता दें कि, सुरेंद्र नाथ सिंह ‘मम्मा’ राजधानी भोपाल की मध्य विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं और अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में वेलेंटाइन डे पर लाउंज और कैफे में तोड़फोड़ के आरोप में उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी।

Previous articleमध्य प्रदेश: हिन्दू महासभा के नेता बाबूलाल चौरसिया कांग्रेस में शामिल, पूर्व सीएम कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता
Next articleउत्तर प्रदेश: रेप के आरोप में 20 साल जेल में बिताए, अब हाई कोर्ट ने निर्दोष करार देते हुए किया बरी