आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स का दिल का दौरा पड़ने से मुंबई के होटल में निधन

0

आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स का मुंबई के होटल में दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार (24 सितंबर) को निधन हो गया। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने इसकी पुष्टि की है। जोन्स आईपीएल के लिए स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम का हिस्सा थे। वह 59 साल के थे।

आस्ट्रेलिया

डीन जोन्स ने आस्ट्रेलिया की ओर से 52 टेस्ट और 164 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। वह 1987 विश्व कप जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। स्टार स्पोर्ट्स ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बेहद दुख के साथ हम डीन मर्विन जोन्स एएम के निधन की खबर साझा कर रहे हैं। दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उनके परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करते हैं और इस मुश्किल समय में उनके सहयोग के लिए तैयार हैं। जरूरी इंतजाम करने के लिए हम आस्ट्रेलियाई उच्चायोग के संपर्क में हैं।’’ विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘जोन्स खेल के महान दूतों में से एक थे और वह दक्षिण एशिया में क्रिकेट के विकास से जुड़े रहे। वह नई प्रतिभा को खोजने और युवा क्रिकेटरों को तराशने को लेकर जुनूनी थे।’’

प्रसारणकर्ता ने कहा, ‘‘वह चैंपियन कमेंटेटर थे जिनकी मौजूदगी और खेल को पेश करने का तरीका हमेशा प्रशंसकों को खुशी देता था। स्टार और दुनियाभर में उनके लाखों प्रशंसकों को उनकी कमी खलेगी। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और मित्रों के साथ हैं।’’ (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleइटावाः भैंस की पूंछ पर लगी चोट को लेकर दो पड़ोसियों के बीच खूनी संघर्ष, हंसिये से हमला कर व्यक्ति को किया लहूलुहान, CCTV में कैद हुई वारदात
Next articleKings XI Punjab defeats Royal Challengers Bangalore as KL Rahul registers highest IPL score by an Indian; Kohli trolled for dropping two catches