फ्लोरिडा के समलैंगिक नाईट क्लब में अमरीकी इतिहास की सबसे खतरनाक फायरिंग, 50 लोगों की मौत

0

फ्लोरिडा के एक समलैंगिक नाइटक्लब में हुई गोलीबारी में 50 लोग मारे गए हैं जबकि 53 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने आज बताया कि अमेरिकी इतिहास में यह अब तक का सबसे भयावह गोलीबारी कांड है।

स्थानीय पुलिस ने इसे आतंकी हमला क़रार देते हुए कहा कि हमला करने वाला अफगानी मूल का शख्स उम्र मतीन है।

पुलिस इसे वैचारिक मतभेद का मामला बता रही है।

अमरीका के इतिहास की ये सबसे भयानक गोलीबारी की वारदात है।

भाषा की खबर के अनुसार ओरलैंडो के मेयर बडी डायर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमने भवन को साफ कर लिया है और बहुत ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमलावर के अलावा, 20 नहीं बल्कि 50 लोग मारे गए हैं।”

पहले घटना में 20 लोगों के मारे जाने की सूचना थी।

उन्होंने कहा, “53 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।”

Previous articleMonths before Punjab elections, Centre-appointed SIT to re-open 75 cases of anti-Sikh riots
Next articleकाले धन पर मोदी सरकार के क़दम से असंतुष्ट हैं रामदेव