झारखंड के धनबाद में जीटी रोड पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। ख़बरों के मुताबिक, मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। ये सभी लोग स्विफ्ट डिजायर कार पर सवार थे और रामगढ़ से आसनसोल जा रहे थे। घटना गोविंदपुर थाना इलाके के जीटी रोड कालाडीह मोड़ पुल के पास की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि जीटी रोड पर गोविंदपुर के पास एक घुमावदार मोड़ पर स्थित पुल के पास ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार लगभग 100 मीटर नीचे जा गिरी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये। कार पर सवार दो पुरुषों, दो महिलाएं और एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर गोविंदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शवों को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। मृतकों में दो की पहचान उनके पास से मिले आधार कार्ड से हुई है। इनमें से एक का नाम वसीम अकरम और दूसरा का शकील अख्तर है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी है। उनके आने पर अन्य की पहचान हो पाएगी। इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, घटना मंगलवार सुबह 6:15 बजे की है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृत व्यक्ति के शव को बाहर निकाला गया। क्रेन के सहारे स्विफ्ट कार को पुलिया से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमसीएच ( पीएमसीएच) धनबाद भेज दिया है। (इंपुट: IANS के साथ)
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]