अमरनाथ यात्रा मार्ग पर भूस्खलन, पांच की मौत, तीन घायल

0

जम्मू कश्मीर के गांदेरबल जिले में अमरनाथ यात्रा के बालटाल मार्ग पर तीन जुलाई की रात को हुए भूस्खलन में पांच लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये।

FILE PHOTO: Indian Express

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘बालटाल मार्ग पर रेलपत्री और बरारीमार्ग के बीच भूस्खलन हुआ।’ उन्होंने कहा कि चार पुरूषों और एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हुए है।

उन्होंने कहा कि मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है और शवों को बालटाल आधार अस्पताल लाया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस, अन्य सुरक्षा बल तथा बचाव एजेंसियां काम में जुटे हैं।

Previous articleकेजरीवाल सरकार vs उपराज्यपाल: दिल्ली का ‘बॉस’ कौन? सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ आज सुनाएगी फैसला
Next articleIsraeli man booked in Mumbai after girlfriend dies of suffocation during sex