दिल्ली: मालवीय नगर के पब्लिक स्कूल में पहली कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

0

हरियाणा के गुरुग्राम के भोंडसी स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा के 7 वर्षीय छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के बाद भी देश में स्कूल की छात्रा से छेड़खानी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसका ताजा मामला देश की राजधानी दिल्ली में देखने को मिला है।

 

समाचार एंजेसी ANI के मुताबिक, दिल्ली के मालवीय नगर स्थित संत निरंकारी पब्लिक स्कूल में कक्षा 1 में पढ़ने वाली छात्री के साथ स्कूल स्टाफ ने कथिततौर पर छेड़छाड़ की। ख़बरों के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है कि प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के बाद किसी स्कूल में इस तरह की हरकत को अंजाम दिया गया हो इससे पहले हरियाणा के सोनीपत में स्थित ओम पब्लिक स्कूल के एक छात्रा ने स्कूल स्टाफ के दो कर्मचारियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। मामले में पीड़ित ने पीएम मोदी को पत्र लिख इंसाफ की गुहार लगाई है।

बता दें कि, गुरुग्राम के रायन स्कूल में 7 साल की बच्चे की हत्या के बाद सरकार ने कई तरह के नियम लागू कराने का दावा किया है। लेकिन उसके बाद भी स्कूल मैनेजमेंट की लापरवाही देखने को मिल रही है।

Previous articleकंगना के आरोपों पर पहली बार खुलकर बोले ऋतिक रोशन, जानिए क्या कहा?
Next articleयशवंत सिन्हा का PM मोदी पर पलटवार, कहा- ‘मैं भीष्म हूं, अर्थव्यवस्था का चीर-हरण होगा तो मैं खामोश नहीं रहूंगा’