देश की राजधानी दिल्ली के मुंडका में स्थित तीन फैक्ट्रियों में गुरुवार (25 जनवरी) को आग लग गई जिसमें दो दमकल कर्मी घायल हो गए।
photo- ANIन्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 9 बजकर 25 मिनट पर आग की सूचना देने के लिए एक फोन आया था जिसके बाद दमकल के 30 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग बुझाने का काम अब भी जारी है।
इस आग ने कबाड़ की दुकान, जूता फैक्टरी और एक अन्य फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में दो दमकलकर्मी घायल हो गए जिनकी पहचान मनीष और रणबीर के तौर पर हुई है।
गौरतलब है कि, पिछले हफ्ते बवाना की एक पटाखा भंडारण इकाई में आग लग गई थी जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी।