दिल्ली: मुंडका स्थित तीन फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, दो दमकल कर्मी घायल

0

देश की राजधानी दिल्ली के मुंडका में स्थित तीन फैक्ट्रियों में गुरुवार (25 जनवरी) को आग लग गई जिसमें दो दमकल कर्मी घायल हो गए।

photo- ANI

न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 9 बजकर 25 मिनट पर आग की सूचना देने के लिए एक फोन आया था जिसके बाद दमकल के 30 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग बुझाने का काम अब भी जारी है।

इस आग ने कबाड़ की दुकान, जूता फैक्टरी और एक अन्य फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में दो दमकलकर्मी घायल हो गए जिनकी पहचान मनीष और रणबीर के तौर पर हुई है।

गौरतलब है कि, पिछले हफ्ते बवाना की एक पटाखा भंडारण इकाई में आग लग गई थी जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी।

Previous articleसोशल मीडिया: “पद्मावत के विरोध में जैसे लोग सड़कों पर निकल रहे हैं उससे एक बात तो साफ हो जाती है कि इनके पास ‘पकौड़े’ बेचने का भी काम नहीं है”
Next articleजानिए, ऐसा क्या हुआ जो आयकर विभाग के निशाने पर आ गईं प्रियंका चोपड़ा