कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद

0

पश्चिम बंगाल में कोलकाता मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल में बुधवार(3 अक्टूबर) की सुबह अचानक भीषण आग लग गई। इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियां घटनास्‍थल पर पहुंच गई। फिलहाल, आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आग की सूचना मिलते ही अस्‍पताल में मौजूद 250 मरीज़ों को बाहर सुरक्षित निकाला गया है। बताया जा रहा है कि आग दवा की दुकान से शुरू हुई थी। ख़बर लिखे जाने तक इस हादसे में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की अभी कोई सूचना नहीं मिली है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, सुबह 7.58 बजे अस्पताल की फार्मेसी में आग लगी।अस्पताल में आग की लपटों को देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई। मरीजों और उनके परिवार वाले ने शोर मचाना शुरू किया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की 10 गाड़ियां घटनास्‍थल पर पहुंच गई हैं और राहत-बचाव का काम जारी है। स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है।

Previous articleHuge fire at Calcutta Medical College and Hospital
Next articleआधी रात दिल्ली में प्रवेश की इजाजत मिलने के बाद किसानों ने वापस लिया आंदोलन