दिल्ली के होटल में लगी आग, धोनी समेत कई खिलाड़ी बाल-बाल बचे

0
देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके पांच सितारा ‘वेलकम’ होटल के पिछले हिस्से में लगी गई। इस होटल में महेंद्र सिंह धोनी और झारखण्ड की राज्य क्रिकेट टीम ठहरी थी। धोनी और टीम के उनके साथी आईटीसी वेलकम होटल में नाश्ता कर रहे थे जब आपात स्थिति में उन्हें बचाया गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, होटल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम के सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन इस दौरान खिलाड़ियों की किट जल गई। सूचना पर मौके पहुंची दमकल की 30 गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद होटल के अंदर लगी आग पर काबू पाया।

झारखंड टीम विजय हजारे ट्रोफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए दिल्ली आई हुई है। यह मुकाबला बंगाल के खिलाफ शुक्रवार को पालम मैदान में खेला जाना था। लेकिन टीम के खिलाड़ियों के किट बैग जल जाने और इस घटना के बाद इस मैच को शनिवार तक के लिए टाल दिया गया है।

बता दें कि, यह होटल द्वारका के सेक्टर 10 इलाके में स्थित है। आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड के 30 कर्मचारी भेजे गए। खबर के अनुसार इस घटना में किसी की जान के नुकसान की कोई खबर नहीं है। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

Previous articleDigvijay Singh makes stunning allegations of sabotage by own leaders in Goa
Next articleDelaware declares April as Sikh Awareness & Appreciation Month