गुजरात: भरूच के कोविड अस्पताल में आग लगने से 16 लोगों की मौत

0

गुजरात के भरूच के वेलफेयर अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने से 14 मरीजों समेत कुल 16 लोगों की मौत हो गई है। कोविड केयर सेंटर में आ लग जाने की वजह से पूरे अस्पताल में अफरा तरफी मच गई। इस हादसे के कुछ विचलित कर देने वाले दृश्य भी सामने आए हैं जहां कुछ मरीजों के अवशेष बेड और स्ट्रेचर पर दिखाई दे रहे हैं।

गुजरात

अस्पताल के ट्रस्टी ने कहा, यह न केवल हमारे लिए बल्कि पूरे भरूच के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पुलिस और प्रशासन की मदद से हम रोगियों को अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित कर सके। इस घटना में 14 मरीजों की मौत हुई है और दो स्टाफ नर्स की भी मौत हुई है। कुल 16 लोगों की जान चली गई है।

चार मंजिला इमारत वाले अस्पताल में करीब 50 मरीज भर्ती थे। कुछ को स्थानीय और दमकलकर्मियों की मदद से बचा लिया गया है। भरूच के यह अस्पताल भरूच-जमशेदपुर हाईवे पर राजधानी अहमदाबाद से करीब 190 किलोमीटर दूर है।

गुजरात के भरूच से पहले कई राज्यों में आग के कारण कोविड मरीजों की मौत हो चुकी है। 26 अप्रैल को गुजरात के ही सूरत में एक अस्पताल में आग लगने की वजह से 4 मरीजों की मौत हो गई थी। इससे पहले बुधवार को महाराष्ट्र के ठाणे के एक अस्पताल में आग लगने के काण 4 कोविड मरीजों की जान चली गई थी तो वहीं 17 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में आग लगने के कारण कोरोना वायरस से संक्रमित पांच मरीजों की मौत हो गई थी।

Previous article“हम नहीं सुधरेंगे”: शख्स ने ATM से भी चुरा लिया हैंड सैनिटाइजर, वीडियो वायरल
Next articleकोरोना वायरस को लेकर NDA में बढ़ रही तकरार? BJP नेता ने बिहार की स्वास्थ्य सुविधाओं पर व्यक्त की चिंता