नोएडा: सेक्टर-12 के मेट्रो अस्पताल में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद, मरीजों को बचाने की हो रही है कोशिश

0

देश की राजघानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-12 में स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई है। पुलिस व दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, राहत व बचाव कार्य शुरू किया जा चुका है। अस्पताल में कई लोगों के फंसे होने की खबरें आ रही हैं। फिलहाल, आग के कारणों का अभी तक कुछ नहीं पता चल सका है।

मेट्रो हॉस्पिटल

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं और अंदर फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। आग लगने से मेट्रो हॉस्पिटल में अफरातफरी का माहौल है। अस्‍पताल के शीशों को तोड़कर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि आग अस्पताल की तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी है। हालांकि, ख़बर लिखे जाने तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आग कैसे लगी है और कितना नुकसान हुआ है।

Previous articleमनी लॉन्ड्रिंग केस: आज फिर ईडी के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, कल करीब 6 घंटे तक चली थी पूछताछ
Next articleअर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी का नाम सुनते ही रिपोर्टर से बोलीं ममता बनर्जी- “बाप रे…आपका तो चैनल सिर्फ BJP का है”, वीडियो वायरल