कर्नाटक के विजयपुरा में एक नाबालिग लड़की के बलात्कार एवं हत्या की घटना को लेकर कथित रूप से ‘भड़काऊ टिप्पणी’ करने पर शुक्रवार (22 दिसंबर) को बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे के खिलाफ केस दर्ज किया गया। वहीं घटना को लेकर विजयपुरा के कुछ इलाकों में पिछले तीन दिनों से तनाव बना हुआ है।
फाइल फोटो- बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजेन्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि लोगों को दंगे के लिए उकसाने, सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने और अफवाहें फलाने के आरोपों को लेकर शोभा करंदलाजे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सांसद ने हाल में 15 साल की लड़की के साथ हुई घटना को लेकर ट्विटर पर टिप्पणी की थी और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर घटना में शामिल जेहादियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया था।
बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की तुष्टीकरण की राजनीति से कर्नाटक जेहादी गुंडों के लिए पनाहगाह बन गया है। वह बेशर्मी के साथ तुष्टीकरण और समाज को बांटने के अपने एजेंडे पर चल रहे हैं।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, जेहादियों ने होन्नवर के पास नौवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ बलात्कार एवं हत्या की कोशिश की। सरकार घटना को लेकर चुप क्यों है उन्हें गिरफ्तार करें जिन्होंने लड़की का यौन उत्पीड़न किया और उसे घायल कर दिया। मुख्यमंत्री आप कहां हैं।
पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर सांसद की टिप्पणियों और वीडियो संदेशों से तटीय कर्नाटक के क्षेत्रों में तनाव और बढ़ गया। शोभा ने इसी बीच ट्विटर पर प्राथमिकी की प्रतियां साझा करते हुए लिखा, कर्नाटक में महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम सरकार अब प्राथमिकी के जरिए मेरी आवाज दबाना चाहती है। सिद्धारमैया सरकार जेहादियों को बचा रही है।
Govt which has failed in providing safety to women in Karnataka now tries to stifle my voice through a FIR.@siddaramaiah Govt protecting Jihadis. pic.twitter.com/aEFmZFBuvi
— Shobha Karandlaje (@ShobhaBJP) December 22, 2017