सीबीआई ने मंगलवार (25 अप्रैल) को अपने पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। रंजीत सिन्हा पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद पर रहते हुए कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले की जांच प्रभावित करने की कोशिश की। बता दें कि, साल 1974 बैच के आईपीएस अधिकारी सिन्हा 2012 से 2014 के बीच सीबीआई निदेशक थे।
file photoयह दूसरी बार है जब सीबीआई ने अपने किसी पूर्व निदेशक के खिलाफ मुकादमा दर्ज किया है। इससे पहले फरवरी में ही सीबीआई ने इसके पूर्व निदेशक ए.पी.सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। गौरतलब हो कि सर्वोच्च न्यायालय ने इस साल 23 जनवरी को सिन्हा के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे।
सुप्रीम कोर्ट की 3 सदस्यीय पीठ ने जनवरी में कहा था कि पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि सिन्हा ने सीबीआई निदेशक रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया। इस एसआईटी में एम.एल. शर्मा की कमेटी ने जांच में रंजीत सिन्हा को दोषी पाया था।
गौरतलब है कि सिन्हा साल 2012 से 2014 तक सीबीआई के निदेशक रहे थे और इस दौरान उन्होंने कोयला घोटाले के आरोपियों से मुलाकात की थी। इसमें कुछ राजनेता और बिजनेसमैन भी शामिल थे, यह मुलाकात सिन्हा के सरकारी आवास पर होती थी।