संजय लीला भंसाली पर करणी सेना ने के हमले के बाद मैदान में उतरा बाॅलीवुड, एकसुर में कलाकारों ने की निंदा

0

संजय लीला भंसाली पर ‘पदमावती’ फिल्म की शूटिंग के दौरान जयपुर में राजपूत संगठन करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा हमले की समूचे बाॅलीवुड ने कड़ी निंदा निंदा की है। छोटे से बड़े स्तर के सभी फिल्म कलाकार, मेकर, निर्देशक, संगीतकार, गायक, अभिनेता, अभिनेत्री, टेक्टिशियन आदी भंसाली के समर्थन में उतर आए है और मांग कर रहे है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।

फ़रहान अख़्तर लिखा, ‘फ़िल्म इंडस्ट्री के साथियों, अगर हम डराने धमकाने की बार-बार हो रही इन घटनाओं के ख़िलाफ अब एक नहीं हुए तो हालात बदतर होते जाएंगे।’

फ़िल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा इस घटना से बहुत आहत हुए और ट्वीट किया, ‘भंसाली एक कलाकार हैं और कोई भी देश जो अपने कलाकारों की सड़कछाप गुंडों से रक्षा नहीं कर सकता वो देश माने जाने के लायक ही नहीं है।’

करण जौहर ने भी एक के बाद एक कई ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने लिखा, ‘संजय लीला भंसाली के साथ जो हुआ उससे दुखी हूं। अपने लोगों और साथियों के साथ एक इंडस्ट्री के रूप में एकजुट होकर खड़े होने का वक़्त आ गया है। मैं उनके साथ खड़ा हूं।’

अभिनेत्री सोनम कपूर ने ट्वीट किया, ‘‘पदमावती के सेट पर जो कुछ हुआ वह भयावह और जघन्य है। क्या यही दुनिया है।’’

ददलानी ने लिखा, ‘‘हमारे सर्वाधिक सम्मानित फिल्म निर्माताओं में एक संजय लीला भंसाली को सेट पर हमला किया गया। आशा करता हूं कि फिल्म उद्योग इसके खिलाफ एकजुट होगा।’’ उन्होंने कहा कि यदि उनके पास कोई मुद्दा था तो ऐतराज जताने के कानूनी तरीके हैं।

वरिष्ठ अदाकारा सिमी ग्रेवाल ने भी ट्वीट किया, ‘‘शर्मनाक…यहां क्या हो रहा है।

अदाकारा हुमा कुरैशी ने लिखा कि वह इस हमले से स्तब्ध हैं। यह गुंडागर्दी अवश्य रूकनी चाहिए।

Previous articleRich and privileged the only minority in India: Javed Akhtar
Next articleCongress trying to bounce back in Goa through upcoming polls ?