VIDEO: जोधपुर में पत्रकार और पुलिस के जवान की धुआंधार भिड़ंत का वीडियो हुआ वायरल

0

राजस्थान के जोधपुर विकास प्राधिकरण में शुक्रवार (28 अप्रैल) की शाम को एक पत्रकार पर होमगार्ड ने हमला बोल दिया। होमगार्ड ने पत्रकार पर अपना बेल्ट उतार कर इसलिए मारा क्योकि पत्रकार ने रकब का नाम लेकर उसे यह पूछा की वे चेम्बर में है कि नही।

photo- lionexpress.in

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जेडीए आयुक्त का नाम लेने को लेकर उपजे विवाद में जेडीए परिसर में पत्रकार रामजीवन विश्नोई व होमगार्ड हुकम सिहं गुत्थमगुत्था हो गए मौके पर मौजूद जेडीए अधिकारियों ने बीच बचाव कर मामला शांत किया।

जोधपुर विकास प्राधिकरण परिसर में पुलिस के जवान ने खोई वर्दी की…

जोधपुर विकास प्राधिकरण परिसर में पुलिस के जवान ने खोई वर्दी की मर्यादाhttp://www.jantakareporter.com/hindi/fight-between-journalist-and-police/120265/

Posted by जनता का रिपोर्टर on Monday, 1 May 2017

घटनाक्रम के बाद पत्रकार रातानाडा थाने पहुंच व होमगार्ड हुकम सिंह व प्रवीण के खिलाफ मामला दर्ज करवाया होमगार्ड हुकम सिंह ने भी पत्रकार के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया।

इस पुरे प्ररकरण को देखते हुए जेडीए आयुक्त ने होमगार्ड को लाइन भिजवा दिया गया। पत्रकार को होमगार्ड के बैल्ट से पीटने की घटना पर कई संगठनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Previous articleYamuna: NGT orders inspection of STPs at Delhi Gate, Okhla
Next article180 IAS officers to work as Assistant Secretaries in central government departments