भारतीय फुटबॉल टीम दो पायदान चढ़कर फीफा विश्व रैंकिंग में 135वें स्थान पर पहुंच गयी है जो पिछले छह वर्षों में उसकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी है।
भाषा की खबर के अनुसार, यह भारत की वर्ष के आखिर में छह वर्षों में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी है। इससे पहले वह 2009 में 134वें स्थान पर रहा था। राष्ट्रीय कोच स्टीफन कान्सटेनटाइन ने इसका श्रेय खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को दिया। कान्सटेनटाइन ने कहा, ‘मैं खिलाड़ियों की मदद के बिना इसे हासिल नहीं कर सकता था।
हमारे पास खिलाड़ियों का शानदार दल है और हम भविष्य की टीम का गठित करने की प्रक्रिया में हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने जब जिम्मेदारी संभाली थी तो मेरी प्राथमिकता राष्ट्रीय टीम की रैंकिंग में सुधार करना था। हमने रैंकिंग में सुधार किया है लेकिन अभी काफी कुछ हासिल करना बाकी है।’