शर्मनाक: रिश्ता हुआ तार-तार, नाबालिग बेटी के यौन उत्पीड़न के आरोप में पिता गिरफ्तार

0

तमिलनाडु के कोयम्बतूर ज़िले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक श्रमिक को अपनी 15 साल की बेटी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में बुधवार (9 सितंबर) को गिरफ्तार किया गया है।

मुरादाबाद

पुलिस ने बताया कि, दिहाड़ी मजदूरी करने वाला आरोपी अपनी बेटी के साथ यहां रह रहा था और उसने दो दिन पहले शराब के नशे में कथित तौर पर बेटी के यौन उत्पीड़न का प्रयास किया। घर से भाग कर लड़की ने अपने रिश्तेदारों की मदद से महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने बच्चों को यौन अपराधों से संरक्षण कानून (पोक्सो) के तहत मामला दर्ज कर उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है कि अपनी बेटी से यौन उत्पीड़न के आरोप में कोई पिता गिरफ्तार हुआ हो। इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है।

गौरतलब है कि, देश में कड़े कानून बनने के बावजूद भी मासूम बच्चियों और महिलाएं से रेप व छेड़छाड़ के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, आए दिन कोई न कोई वारदात हमें शर्मसार कर देती है। ऐसा ही एक मामला देश की राजधानी दिल्ली से सामने आया है, जो बेहद ही शर्मनाक है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleWeeks after Kejriwal flaunted ‘Delhi model,’ India’s national capital records highest single-day spike with 4,039 fresh COVID-19 cases, death toll nears 5,000 mark
Next articleअर्नब गोस्वामी और कंगना रनौत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, महाराष्ट्र सदनों में उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव हुए स्वीकार; BJP ने रिपब्लिक टीवी के संस्थापक के खिलाफ प्रस्ताव का किया विरोध