UP: फर्रुखाबाद में लगी भीषण आग, तीन सगे भाई-बहन जिंदा जले

0

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में जिले में एक झोपड़ी में आग लगने से तीन सगे मासूम बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सुंदरपुर गांव निवासी मनफूल नामक व्यक्ति कल अपने खेत में काम कर रहा था कि तभी पास में बनी उसकी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस हादसे में झोपड़ी में मौजूद उसके बच्चों धर्मेन्द्र (सात), आलोक (पांच) और बेटी दिव्या (नौ) की मौत हो गई।

प्रतीकात्मक फोटो।

इस आग की चपेट में आने से करीब 250 किसानों की लगभग तीन सौ बीघा में खड़ी लाखों रुपए की कीमत वाली गेहूं की फसल भी जलकर स्वाहा हो गई। जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित किसान को आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।

फायर ब्रिगेड अधिकारियों का कहना है कि तेज हवाओं से इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते-देखते खेत में फैलने लगा। लोग अभी कुछ समझ पाते की गहरी नींद में सो रहे बच्चे भी जिंदा जल गए।

Previous articleGovernment refuses to share details of CBI chief appointment
Next articlePak wants good relations with all neighbours: Sharif