फारूक अब्दुल्ला बोले- भारत का विभाजन ऐतिहासिक भूल, देश के सारे मुसलमानों को उठाना पड़ा इसका नुकसान

0

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख डॉ फारूक अब्दुल्ला ने भारत के विभाजन को एक बहुत बड़ी ऐतिहासिक गलती बताते हुए दावा किया है कि इसका नुकसान सिर्फ कश्मीरियों को ही नहीं, बल्कि पूरे देश के मुसलमानों को भुगतना पड़ा।

file Photo Credit: Nissar Ahmad/The Hindu

भारत के विभाजन को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा दिए गए बयान का समर्थन करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं राजनाथ सिंह से सहमत हूं कि भारत का विभाजन एक बहुत बड़ी ऐतिहासिक गलती थी। इसका नुकसान सिर्फ कश्मीरियों को ही नहीं बल्कि पूरे देश के मुसलमानों को भुगतना पड़ा।

उन्होंने कहा कि अगर यह मुल्क एक होता तो ताकत भी रहती, मुश्किलें भी नहीं पैदा होती और देश में भाईचारा भी रहता। भारत-पाक लड़ाई धार्मिक तनाव को बढ़ाती है।

काशी विश्वनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण और वाराणसी में आयोजित भव्य कार्यक्रम पर मीडिया से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मुबारक हो, यह अच्छी बात है। हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी को दूसरों धर्मो को भी तवज्जों देनी चाहिए क्योंकि वो सिर्फ एक धर्म के नहीं पूरे भारत के प्रधानमंत्री हैं। भारत में बहुत सारे धर्म है।

हिंदू और हिंदुत्व को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कोई धर्म बुरा नहीं होता है, इंसान बुरे होते हैं। उन्होंने कहा कि वो उम्मीद करेंगे कि हिंदू असली हिंदू बने और अपने धर्म का पालन करें।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleजम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में BJP कार्यकर्ता का निजी सुरक्षा गार्ड और उनका सहयोगी 2 हथियारों के साथ लापता, तलाश जारी
Next article“यह हाल है भाजपा वालों का”: बिपिन रावत को दे रहे थे श्रद्धांजलि, शहीद जनरल का नाम भी सही से नहीं ले पाए हरियाणा सरकार में मंत्री मूलचंद शर्मा; कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर साधा निशाना