जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख डॉ फारूक अब्दुल्ला एक पत्रकार पर बुरी तरह भड़क गए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब्दुल्ला ने सवाल पूछ रहे पत्रकार से नाराज होते हुए कहा कि, ‘‘आप पत्रकार नहीं हैं, आपका रवैया सांप्रदायिक है।’’
दरअसल, उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा दो पुलिसकर्मियों की हत्या के बारे में पत्रकार के एक सवाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, अब्दुल्ला ने कहा, “आपको लगता है कि हम खुश हैं कि वे लोगों को मार रहे हैं? यह एक दुखद कहानी है और सरकार कह रही है कि सब कुछ अच्छा चल रहा है। क्या यह अच्छा चल रहा है? क्या लोग सुरक्षित हैं? जब आपके पुलिस कर्मी सुरक्षित नहीं हैं तो एक आम आदमी कैसे सुरक्षित है?”
बता दें कि, बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को एक पुलिस दल पर हुए आतंकवादी हमले में दो कर्मी शहीद हो गये थे, जिसकी विभिन्न राजनीतिक दलों ने व्यापक निंदा की। आतंकवादियों ने शाम को गुलशन चौक पर पुलिस टीम पर गोलीबारी की थी।
पत्रकार द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या वह अब भी पाकिस्तान के साथ बातचीत पर जोर देते हैं, अब्दुल्ला ने जवाब दिया, ‘‘आपको बात करनी होगी। कोई रास्ता नहीं है (आतंकवाद को खत्म करने के लिए)।”
अब्दुल्ला ने कहा आगे कहा, ‘‘आप चीन से बात कर सकते हैं। आप इसके बारे में क्या कहते हैं? चीन आ रहा है और हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर रहा है। वे उस इलाके में अपने घर बना रहे हैं। भारत सरकार को यह समझने के लिए संसद में चर्चा की अनुमति देनी चाहिए कि चीनी क्या कर रहे हैं।’’
जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या पाकिस्तान के साथ बातचीत पर जोर देकर, वह उन पाकिस्तानी आतंकवादियों को ‘क्लीन चिट’ दे रहे हैं, जो लोगों को मार रहे हैं, तो अब्दुल्ला ने नाराज होते हुए कहा कि, ‘‘आपने मुझे पहले भी बदनाम किया है, मांफी मांगता हूं आपसे कहने के लिए। मैंने आपको बतया था कि मैं आपसे कभी बात नहीं करुंगा। आप पत्रकार नहीं हैं, आपका रवैया सांप्रदायिक है।’’
Farooq Abdullah calls a journalist communal to his face.
The ungrateful journalist didn't even thank him.pic.twitter.com/1hPowF5Luh
— Yanger Longkumer (@YangerINC) December 11, 2021
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]