हरियाणा: हिसार में BJP सांसद रामचंद्र जांगड़ा का किसानों ने किया विरोध, काले झंडे दिखाते हुए गाड़ी पर किया हमला; हिरासत में लिए गए कई प्रदर्शनकारी

0

हरियाणा के हिसार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा को शुक्रवार को किसानों का जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा। किसानों के एक समूह नेभाजपा सांसद को काल झंडे दिखाए और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान किसानों पर आरोप लगा है कि उन्होंने सांसद की गाड़ी पर भी हमला किया। इस मामले में कुछ प्रदर्शनकारी किसानों को हिरासत में भी लिया गया है।

रामचंद्र जांगड़ा

बताया जा रहा है कि, रामचंद्र जांगड़ा हिसार के नारनौंद इलाके में विश्वकर्मा समाज की एक धर्मशाला का शिलान्यास करने पहुंचे थे। लेकिन, जैसे ही किसानों को इस बात की भनक लगी, वे वहां पहुंचकर भाजपा सांसद के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। किसानों ने सांसद के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें काले झंडे दिखाए। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प में भाजपा सांसद की कार का अगला शीशा भी टूट गया।

हालात को काबू में पाने के लिए पुलिस ने उग्र होते किसानों पर लाठीचार्ज भी कर दिया। ख़बरों के मुताबिक, इसमें कई किसान घायल हुए हैं और कई को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है।

बताया जा रहा है कि, किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने चारों तरफ बैरिकेड लगाकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हुए थे। हालांकि, किसानों की संख्या ज्यादा होने के चलते पुलिस उन पर कंट्रोल नहीं कर सकी। कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार किसान पंडाल में जा पहुंचे और सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

एक तरफ सांसद के जिंदाबाद के नारे लग रहे थे तो दूसरी तरफ विरोध में नारेबाजी की जा रही थी। पुलिस ने भीड़ पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें तितर-बितर किया।

Previous articleयॉर्कशायर नस्लवाद कांड: माइकल वॉन के नस्लवाद के आरोप के बाद अध्यक्ष रोजर हटन ने दिया इस्तीफा; ECB ने यॉर्कशायर को अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी से किया प्रतिबंधित
Next articleनवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा वापस लिया, कहा- नए एडवोकेट जनरल के बनते ही कार्यभार सभालूंगा