पंजाब में अगली साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने शनिवार को नई पार्टी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम ‘संयुक्त संघर्ष पार्टी’ रखा है। चढूनी ने कहा कि, देश में पार्टियों की कमी नहीं है परन्तु आज देश में बदलाव की ज़रूरत है। इन पार्टियों ने राजनीति को व्यापार बना लिया है। राजनीति में बदलाव लाने के लिए, राजनीति को शुद्ध करने के लिए हम अपनी नई धर्मनिरपेक्ष पार्टी ‘संयुक्त संघर्ष पार्टी’ लॉन्च कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “राजनीति प्रदूषित हो गई है। इसे बदलने की जरूरत है। पूंजीवाद को बढ़ावा देने वाले नीति निर्माताओं, पूंजीपतियों के पक्ष में नीतियां बनाई जा रही हैं। आम आदमी, गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। इसलिए, हम अपनी नई पार्टी, ‘संयुक्त संघर्ष पार्टी’ लॉन्च कर रहे हैं।”
गुरनाम सिंह चढूनी ने इसकी घोषणा चंडीगढ़ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। इस अवसर पर उन्होंने अगले साल होने वाले पंजाब चुनाव को लड़ने का ऐलान किया।
Politics has become polluted. There's a need to change it. Policymakers promoting capitalism, policies are being framed to favour capitalists. Nothing is done for common man, the poor. So, we're launching our new party, Sanyukt Sangharsh Party: Farmer leader Gurnam Singh Charuni pic.twitter.com/UfrESwibzx
— ANI (@ANI) December 18, 2021
किसान आंदोलन के समय गुरनाम सिंह चढूनी ने किसानों की मांगों को उठाते हुए आंदोलन को और मजबूत किया था। पिछले साल पंजाब से आ रही किसानों की ट्रॉलियों को रोके जाने पर भी चढूनी ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर किसानों को दिल्ली नहीं आने दिया गया और उनकी मांगे नहीं मानी गई तो प्रदर्शन और तेज होगा।
बता दें कि, पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रदेश में होने वाले चुनाव को देखते हुए सभी दलों ने कमर कस ली है। सभी दलों की ओर से मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए अभी से ही तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं और ताबड़तोड़ रैलियां की जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पंजाब चुनाव में किसान आंदोलन से जुड़े कुछ चेहरे नजर आ सकते हैं।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]