कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार (24 मई) को भी पेट्रोल तथा डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला 11वें दिन भी जारी रहा। मुंबई में पेट्रोल का दाम गुरुवार 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 85 रुपये प्रति लीटर के पार कर गया, जबकि डीजल 73 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया। वहीं, दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 30 पैसे और मंहगा होकर 77 रुपए प्रति लीटर को पार कर गया।
इस बीच देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने का मुद्दा बॉलीवुड में भी छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर फैन्स उन बॉलीवुड स्टार्स के वे ट्वीट खोज रहे हैं, जो उन्होंने कांग्रेस की नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के समय में पेट्रोल की कीमतें बढ़ने पर किए थे। इनमें अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार और अनुपम खेर तक ट्रोल हे रहे हैं। यूपीए सरकार के दौरान बढ़ी कीमतों को लेकर जिन्होंने सवाल उठाए अब सोशल मीडिया पर उनकी तलाश की जा रही है।
बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार भी यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, अक्षय कुमार के भी एक पुराने ट्वीट पर लोगों की नजर पड़ गई है। वर्ष 2012 में किए गए इस ट्वीट में अक्षय कुमार ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर तंज कसते हुए साइकिल की सवारी करने की बात की थी। अक्षय ने ट्वीट किया था, ‘’मुझे लगता है कि आप सबको अपनी साइकिल धो-पोंछ कर साफ कर लेनी चाहिए। इसी का इस्तेमाल करना चाहिए। सूत्रों से मालूम चला है कि फिर से पेट्रोल के दाम बढ़ने वाले हैं।”
अभिनेता का यह पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कुछ यूजर्स ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए सवाल किया अक्षय अब बढ़ी हुई कीमतों पर क्या कहेंगे? एक यूजर ने तंज सकते हुए लिखा कि अक्षय सर मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। क्या आप अपनी साइकल उधार दे सकते हैं? मैं उसे साफ कर दूंगा।
Akshay Sir, Big Fan! Can you please lend me your bycycle? I'll get it cleaned. https://t.co/uVWnlF6h4o
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) May 20, 2018
जब सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठाने लगे, तो अक्षय कुमार के अकाउंट से ये पुराना ट्वीट डिलीट कर दिया गया।शायद वो अपने उपर पर आ रहे कॉमेंट्स झेल नहीं पाए। लेकिन ट्वीट डिलीट करने के बाद भी अभिनेता ट्विटर पर लोगों की नजरों से बच नहीं पाए। लोगों ने पूछा कि ऐसी क्या मजबूरी थी कि अक्षय को ये ट्वीट डिलीट करना पड़ा।
Why did @akshaykumar delete this tweet? ???????????????????????????????????????????? https://t.co/2Ex4iYAxwt
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) May 21, 2018
हालांकि, शायद किसी यूजर को पहले से ही इस बात का आभास हो गया था कि अक्षय कुमार ये ट्वीट डिलीट करने वाले हैं, तो उसने इस ट्वीट को वेब-आर्काइव कर दिया, जिसे आप यहां क्लिक करके इसे अभी भी देख सकते हैं। हालांकि अक्षय ने दो अन्य ट्वीट भी पेट्रोल की कीमतों को लेकर किए थे, लेकिन उन्हें डिलीट नहीं किया है। इनमें अक्षय ने लिखा, “मैं रात को अपने घर नहीं पहुंच पाया, क्योंकि पूरी मुंबई पेट्रोल का दाम बढ़ने के पहले पेट्रोल लेने के लिए लाइन में लगी थी।”
When I saw Rs. 62 trending, I thought it must be either the reduced petrol price or some new scam of Rs. 62 crores but… http://t.co/tJBnnZwG
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 15, 2012
Couldn't even get to my house at nite for all of Mumbai was queuing up for #petrol before the prices rocketed again.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 16, 2011
PM मोदी, अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर का भी पुराना ट्वीट हुआ वायरल
पेट्रोल के दामों से परेशान लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को वो ही वादा याद दिला रहे हैं। इसी चक्कर में पीएम मोदी, बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित तमाम लोगों के भी पुराने ट्वीट और बयान खोदकर बाहर निकाले जा रहे हैं। जिसमें ये लोग पेट्रोल-डीजल की महंगाई पर मनमोहन सरकार को कोस रहे थे। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं, अब सब क्यों चुप हो? अब क्यों नहीं लिखते?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन का एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इन्होंने पेट्रोल के दाम बढ़ने पर यूपीए सरकार पर निशाना साधा था। पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे उस वक्त उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘पेट्रोल की कीमत में बेतहासा वृद्धि UPA-2 सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है। पेट्रोल की इतनी ज्यादा कीमत से गुजरात की जनता पर सैकड़ों करोड़ों का बोझ पड़ेगा।’
पीएम मोदी के अलावा अमिताभ बच्चन का भी एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने उस वक्त की UPA-2 की सरकार पर निशाना साधा था। बिग बी ने 24 मई 2012 को लिखा था, ‘पेट्रोल के दाम 7.5 रूपये बढ़ गए। पेट्रोल पंप कर्मचारी ने पूछा, कितने का डालूं? मुंबईकर- 2-4 रूपये का कार के ऊपर स्प्रे कर दे भाई, जलाना है!!”
T 756 – " रामचंद्र कह गए सिया से , ऐसा कलयुग आएगा ,
गाडी खरीदो गे cash से , और petrol loan से आएगा I "~ anon— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 26, 2012
वहीं, अभिनेता खेर का भी एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने लिखा था कि मैंने अपने ड्राइवर से पूछा लेट क्यों आए, उसने कहा सर, साइकिल से आया हूं। मैंने कहा, मोटरसाइकिल को क्या हुआ। बोला, सर घर पर शोपीस की तरह रखी है।
इस वक्त अब अक्षय कुमार के साथ-साथ इन सभी का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स पूछ रहे हैं कि अब जब मुंबई में पेट्रोल के दाम 85 रुपये प्रतिलीटर के पार पहुंच चुका है फिर भी अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और अनुपम खेर इस पर कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं?
फरहान अख्तर हुए ट्रोल
इस बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बॉलीवुड अभिनेता और डायरेक्टर फरहान अख्तर ट्रोल्स के शिकार हो गए। दरअसल, फरहान ने पेट्रोल की असली कीमत लिखते हुए बढ़ती कीमतों को लिए सरकारी टैक्स को जिम्मेदार ठहराया है, तो वहीं निर्देशक शिरीष कुंदर और सिंगर और कंपोजर विशाल ददलानी ने इस पूरे मामले पर व्यंग्यात्मक अंदाज में चुटकी ली है। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स भी उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
बुधवार को फरहान ने ट्वीट कर लिखा, ’84 रुपये प्रति लीटर आपको और आपके अपनों को मुबारक हो। पेट्रोल की असली कीमत, जो जानकारी मुझे ऑनलाइन मिली है, उसके अनुसार 31 रुपये ही है (अगर मैं गलत हूं तो कृपया मुझे सही करें, मुझे सीखने में खुशी होगी)… बाकी की कीमत केंद्र और राज्य सरकारों का टैक्स, सेस और कमिशन है। सिर्फ इसलिए बताया, ताकि आप समझ सकें कि कीमतें कम की जा सकी हैं।’
₹84 per litre mubarak to you and your loved ones.
Actual cost I believe is ₹31, based on info i could find online (do correct me if I’m wrong, happy to learn) .. the rest are central & state taxes, cess & commissions. Just so you know that the price can be brought down.— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) May 23, 2018
वहीं, फरहान अख्तर के इस ट्वीट के बाद तंज सकते हुए अक्सर अपने ट्वीट्स के चलते सुर्खियों में रहने वाले निर्देशक शिरीष कुंदर ने अपना ही दो दिन पुराना एक ट्वीट, रीट्वीट किया, जिसमें लिखा है, ‘दरअसल फ्यूल प्राइज ज्यादा नहीं हैं। हमारे खरीदने की शक्ति कम हो गई है।’
Actually, fuel price zyada nahin hain.
Humare khareedne ki shakti kam ho gayi hain.#FuelPriceHike #Pakodanomics
— Shirish Kunder (@ShirishKunder) May 21, 2018
इसके बाद मशहूर गायक व गीतकार विशाल ददलानी इस पर ठहाके लगाते हुए नजर आए।
Hahahahahahahahaha! Gold!
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) May 21, 2018
इसके अलावा विशाल ददलानी ने एक और ट्वीट कर लिखा, ‘जब अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतें बढ़ती हैं, हमारे यहां भी फ्यूल का प्राइज बढ़ता है। जब अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतें कम होती हैं तब भी हमारे यहां भी तेल की कीमतें बढ़ती हैं। यानी, कुछ भी हो, जनता को ही परेशान किया जाता है। आपकी जानकारी के लिए, जब फ्यूल प्राइज बढ़ते हैं, हर चीज की कीमतें बढ़ती हैं।’
When international oil prices are up (still not as high as they once were), our fuel prices go up. When international oil prices were low, our fuel prices still went up.
Basically, whatever happens, screw the public.
Just FYI, when fuel prices go up, ALL prices go up. Enjoy. https://t.co/RaGnoa3mrP
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) May 23, 2018
फरहान से यूजर्स ने पूछे तीखे सवाल
Sir a ticket in a multiplex cost 200 rs it can be brought down if so called superstars r paid less just asking
— Luckystar1 (@Luckyst29640939) May 23, 2018
Still far better than wasting money on crap bollywood movies.
Ticket price of movies itself start at 100 rs minimum n cn go upto 400-500 per ticket in multiplexes.
Now that petrol price is high, Boycott all bollywood movies and save ur money to buy petrol— IamNik (@NikhilB15338339) May 23, 2018
Welcome sir… We the citizen of this country accept it… But. R THOSE TICKETS OF MULTIPLEX AND POPCORN AND COLD DRINKS REALLYY 150 OR 200 Rs ????? Plz enlighten me on it….
If a doctor charges consulting fee 500-750 it's too much ???? HAINA ??? #BASELESSQUETIONS— the _accidental_dr (@deepakmota1) May 23, 2018
बता दें कि इंडियन ऑयल कंपनी के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 77.47 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। चार बड़े महानगरों में पेट्रोल की सर्वाधिक कीमत मुंबई में है। मुंबई में यह 85.29 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। जबकि कोलकाता में 80.12 रुपये और चेन्नई में 80.42 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इतना ही नहीं डीजल का भी यही हाल है। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को डीजल ने 68.53 प्रति लीटर पर पहुंच गया है। मुंबई में यह 72.96 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि अन्य मेट्रो शहरों की बात करें तो कोलकाता में 71.08 रुपये और चेन्नई में 72.35 रुपये प्रति लीटर आपको चुकाने पड़ रहे हैं।
देखें क्या है आम लोगों की प्रतिक्रिया?:-
पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों पर सुनिए लोगों की प्रतिक्रिया
पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों पर सुनिए लोगों की प्रतिक्रिया
Posted by जनता का रिपोर्टर on Tuesday, May 22, 2018