शादी के 16 साल बाद फरहान अख्तर और अधुना ने लिया तलाक

0

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बाद अब अभिनेता फरहान अख्तर और अधुना भवानी का तलाक हो गया है। वैसे तो इन्होंने पिछले साल अक्टूबर में डाइवोर्स फाइल किया गया था और तभी से दोनों अलग रह रहे थे, लेकिन अब बांद्रा के फैमिली कोर्ट ने डाइवोर्स को मंजूरी दे दी है। यानी अब दोनों आधिकारिक रूप से अलग हो चुके हैं।

photo- bollywood bhaskar

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांद्रा फैमिली कोर्ट ने सोमवार (24 अप्रैल) को इस एक्स-कपल के तलाक को अधिकारिक मंजूरी दे दी है। तलाक के बाद इनकी दोनों बेटियां शाक्या और अकीरा, अधुना के साथ ही रहेंगी। शाक्या (14 साल) और अकीरा (6 साल) की हैं। हालांकि फरहान जब भी चाहें अपने बच्चों से जाकर मिल सकते हैं।

क्योंकि दोनों ने ये डिसाइड किया था दोनों के तलाक का असर बच्चों की परवरिश पर नहीं पड़ना चाहिए। बता दें कि, दोनो की शादी 17 साल पहले 2000 में हुई थी। दोनों की मुलाकात ‘दिल चाहता है’ के सेट पर हुई थी, अधुना फरहान से 6 साल बड़ी हैं। खबर है कि आपसी मतभेदों की वजह दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया।

बता दें कि, हाल ही में अधुना ने भी यह खुलासा किया था कि उनकी जिंदगी में कोई और आ चुका है। खबरों की मानें तो अधुना इन दिनों डीनो मोरिया के भाई निकोलो को डेट कर रही हैं। वहीं दूसरी और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फरहान और श्रद्धा कपूर से नज़दीकियों की वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी में दरार आई।

 

Previous article7-year-jail to Chhota Rajan in fake passport case
Next articlePunjab Police to set up SOG to combat terror attack