श्रद्धा कपूर को लेकर आपस में भिड़ गए फरहान अख्तर और आदित्य रॉय कपूर

0

फरहान अख्‍तर और श्रद्धा कपूर के रिश्ते पर मीडिया में कई खबरें रही है लेकिन कभी भी इन दोनों ने इस बारें में बात नहीं की है। लेकिन एक पार्टी के दौरान ऐसी घटना हुई की फरहान अख्तर की श्रद्धा कपूर को लेकर रिश्ते की गर्माहट जाहिर हो गई। फरहान अख्‍तर किसी और के साथ श्रद्धा कपूर की नजदीकी बर्दाश्‍त नहीं कर सकें।

हाल ही में श्रद्धा और आदित्य महेश भट्ट की विशेष फिल्म्स की 30वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित सेलिब्रेशन पार्टी में साथ नजर आए थे। इस पार्टी में श्रद्धा और आदित्य की बांडिंग देखकर फरहान बौखला गए, बाद में उन्होंने यह गुस्सा आदित्य पर निकला।बताया गया कि पार्टी में श्रद्धा की आदित्‍य से बढ़ती नजदीकियों को देख फरहान अख्‍तर आदित्‍य रॉय कपूर से भिड़ गए थे।

आदित्‍य और श्रद्धा कपूर भट्ट परिवार द्वारा दी गई इस पार्टी में साथ शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इसके बाद श्रद्धा इस मामले को सुलझाने के लिए फरहान के घर भी पहुंच गईं। जिसके बाद देर रात मामला सुलझाने के लिए श्रद्धा के अलावा और भी कई बड़े स्टारों की गाड़ियां फरहान के घर के बाहर दिखीं।

Previous articleWon’t let Air India fly out of Mumbai, heard in Lok Sabha as Shiv Sena MP refuses to apologise to airlines official
Next articleWhatsApp’s privacy policy: Supreme Court refers matter to constitutional bench