बढ़े हुए वजन को लेकर फिर ट्रोल हुए अभिनेता फरदीन खान, वायरल तस्वीर में पहचानना हुआ मुश्किल

0

बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान की पिछले दिनों उनके बढ़े हुए वजन की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। फरदीन मीडिया के सामने आए थे तो उनके लुक को देख सभी हैरान रह गए थे। क्योंकि उनका वजन काफी बढ़ा हुआ था। इस बीच उनकी एक ताजी तस्वीर सामने आई है जिसमें उनका लुक पहले से कुछ बेहतर हुआ है, लेकिन वजन बढ़ने अभी भी बढ़ा हुआ ही दिखाई दे रहा है।

यह तस्वीर वायरल होने के बाद एक बार फिर अभिनेता को ट्रोल किया जा रहा है। रविवार को उन्हें पत्नी नताशा माधवानी के साथ मुंबई की एक रेस्तरां के बाहर देखा गया। इस दौरान अभिनेता पिंक व सफेद रंग की शर्ट और ग्रे रंग की पैंट में नजर आए। वहीं, लंच डेट के दौरान उनकी पत्नी प्रिंटेड ड्रेस में नजर आईं।

फरदीन ने अपना वजन काफी बढ़ा लिया है और जिसके चलते उनका पहले वाला चॉकलेटी लुक बिल्कुल खत्म हो गया है।बता दें कि फरदीन खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से पूरी तरह से दूरी बना ली है। सोशल मीडिया पर भी वो सक्रिय नहीं है। कभी कभार एयरपोर्ट या किसी समारोह में वो नजर आ जाते हैं।

आपको बता दें कि दो साल पहले 2016 की शुरुआत में फरदीन खान मीडिया के सामने आए थे तो उनके लुक को देख सभी हैरान रह गए थे, क्योंकि उनका वजन काफी बढ़ा हुआ था। अपने एयरपोर्ट लुक को लेकर अभिनेता ट्रोल किए गए थे। बढ़े हुए वजन के चलते सोशल मीडिया पर अभिनेता का मजाक उड़ा था।

जिसके बाद उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा था कि न तो वह शर्मिदा हैं, न ही नाराज हैं और न ही अवसाद में हैं। अभिनेता ने यह भी कहा कि वह अपने जीवन का सुखद आनंद ले रहे हैं।

आपको बता दें कि फरदीन खान मशहूर अभिनेता फिरोज खान के बेटे हैं। फरदीन को आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 2010 में आई फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ में देखा गया था।

(सभी तस्वीरें Indiatoday से साभार)

Previous articleDeepika Padukone mercilessly trolled for posting throwback photo with ex-boyfriend Ranbir Kapoor, asked to go back to ‘cheater’
Next articleShahid Kapoor’s reaction to Bajrang Punia’s Gold medal, “When you getting gold, why go for tamba?”